चतरा: इंटरस्टेट अफीम तस्कर गैंग का खुलासा, 8.2 किलो अफीम व 4.61 लाख कैश के साथ चार अरेस्ट
चतरा पुलिस ने इंटरस्टेट अफीम तस्कर गैंग का खुलासा किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस टीम ने 8.2 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को दबोचा है। तस्करों के पास से 4.61 लाख रुपये कैश, एक कार, दो मोबाइल एवं ब्राउन शुगर, वजन के लिए प्रयोग किया जाने वाला डिजिटल मशीन भी बरामद किया है।
चतरा।चतरा पुलिस ने इंटरस्टेट अफीम तस्कर गैंग का खुलासा किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस टीम ने 8.2 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को दबोचा है। तस्करों के पास से 4.61 लाख रुपये कैश, एक कार, दो मोबाइल एवं ब्राउन शुगर, वजन के लिए प्रयोग किया जाने वाला डिजिटल मशीन भी बरामद किया है।
इटखोरी पुलिस स्टेशन एरिया नरचा नवादा गांव में कार्रवाई
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी पुलिस स्टेशन एरिया नरचा नवादा गांव से 8.2 किलो अफीम के साथ एक महिला समेत इंटर स्टेट गिरोह के चार तस्करों को अरेस्ट किया। इनमें बिजली विभाग की स्टाफ सरिता देवी, उसका पति नरेंद्र कुमार गुप्ता, इंटर स्टेट गैंग का मेंबर मुजीबुर्रहमान उर्फ मोजू मियां व मोहम्मद जावेद शामिल है। गैंग का मास्टरमाइंड रामू साव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
एसपी ने बताया कि महिला तस्कर व उसके हसबैंड नरेंद्र कुमार गुप्ता के पास से चार लाख 61 हजार रुपया कैश, 2.5 किलो गिला अफीम व दो मोबाइल फोन, मोजू मियां के पास से 4.7 किलो अर्ध ठोस गिला अफीम,मारुति स्विफ्ट कार व मोहम्मद जावेद के पास से एक किलो गिला अफीम बरामद किया गया है। इन तस्करों का तार मुंबई ड्रग गिरोह से जुड़ा है।
मुंबई के ड्रग माफिया के चतरा आने की थी सूचना
एसपी ऋषभ झा ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई ड्रग माफिया जिले के कुछ तस्करों से अफीम की खरीद बिक्री के लिए चतरा पहुंचे हैं। सूचना के आलोक में डीएसपी (हेडक्वार्टर) केदार राम व एसडीपीओ अविनाश कुमार के ज्वाइंट लीडरशीप में स्पेशल टीम का गठन किया गया। इटखोरी पुलिस स्टेशन एरिया में संबंधित लोकेशन पर रेड करने का निर्देश दिया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत चारों तस्करों को दबोचा लिया। तस्करी में शामिल गैंग का मास्टरमाइंड समेत अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी को ले सघन रेड ऑपरेशन चलाया जा रहा है।तस्करों की फरारी की स्थिति में उनकी संपत्ति को कुर्क करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मुंबई ब्रिज गैंग से जुड़े तस्करों को दबोचने के लिए भी ऑपरेशन चलाने की बात कही है।