चतरा: पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री किया धवस्त, आर्म्स व गोली बरामद

चतरा। पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ने आक्रमण गंझू का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री धवस्त कर दिया है।

चतरा: पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री किया धवस्त, आर्म्स व गोली बरामद

चतरा। पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ने आक्रमण गंझू का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री धवस्त कर दिया है। पुलिस ने मौके से एक सेमी ऑटोमेटिक मैगजीन लगा राइफल, एक देशी भराठी बंदूक, एक टूटा हुआ भराठी बंदूक, 12 एमएम का सीलिंग लगा एक देसी बंदूक, एक वायरलेस सेट, एक अर्धनिर्मित कट्टा, WCC 43 लिखा 109 चक्र जिंदा गोली, EC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, PC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, RC 43 लिखा 10 चक्र जिंदा गोली, 13 चक्र जिंदा कारतूस, 27 पीस गोली का खोखा समेत कई अन्य समान बरामद किया है।

एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के अनगड़ा जंगल में सफलता मिली है।एसडीपीओ सिमरिया अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री और ट्रेनिंग कैंप का उदभेदन किया.

घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी

टीपीसी कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में कई बड़े टीपीसी उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लिए जुटे थे। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।इस दौरान नानद गांव के जंगल से उग्रवादियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।