देश में Covid Guidelines 30 जून तक बढ़ाया गया, होम मिनिस्टरी ने जारी किया आदेश
होम मिनिस्टरी (MHA) ने गुरुवार को स्टेट व यूटी को 30 जून तक कोरोना दिशा- निर्देशों को जारी रखने का आदेश दिया है। स्टेट को कोरोना के प्रसार की जांच के लिए अधिक मामलों वाले जिलों में गहन और लोकल कंट्रोल उपायों करने के लिए कहा गया है।
- स्टेट व यूटी को 30 जून तक कोरोना दिशा- निर्देशों को जारी रखने का आदेश
- कोरोना के प्रसार की जांच के लिए अधिक मामलों वाले जिलों में गहन और लोकल कंट्रोल उपायों करने को कहा
नई दिल्ली। होम मिनिस्टरी (MHA) ने गुरुवार को स्टेट व यूटी को 30 जून तक कोरोना दिशा- निर्देशों को जारी रखने का आदेश दिया है। स्टेट को कोरोना के प्रसार की जांच के लिए अधिक मामलों वाले जिलों में गहन और लोकल कंट्रोल उपायों करने के लिए कहा गया है।
होम सेकरेटरी अजय भल्ला ने कहा कि कोरोना की रोकथाम और अन्य उपायों के सख्त कार्यान्वयन से साउथ और नॉर्थ ईस्ट एरिया में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर स्टेट व यूटी में नये और एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी बहुत अधिक है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।
उन्होंने स्टेट व यूरी के चीफ सेकरेटरी को जारी अपने आदेश में कहा कि किसी भी छूट पर स्थानीय स्थिति, आवश्यकताओं और संसाधनों का आकलन करने के बाद एक उचित समय पर क्रमबद्ध तरीके से विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मई माह के लिए जारी दिशा-निर्देश 30 जून तक जारी रहेंगे। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कि पर्याप्त क्वारंटाइन सुविधाओं के अलावा पर्याप्त ऑक्सीजन से लैस बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस सहित अस्थायी अस्पतालों, ऑक्सीजन के निर्माण सहित पर्याप्त क्वारंटीन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
महामारी के मद्देनजर जारी ताजा दिशा-निर्देशों में देश में कहीं भी लॉकडाउन लागू करने के बारे में कुछ नहीं बताया है। दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट आई है। बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति में सुधार के बीच कोविड प्रबंधन के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।