देवघर: सात महीने बाद खुली बाबा मंदिर की दान पेटी, 25 लाख से ज्यादा हुई कमाई, UK Currency का भी मिला चढ़ावा
देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालु रुपये के साथ विदेशी करेंसी भी दान दिये हैं। मंदिर कैंपस में लगे विभिन्न दानपेटी शुक्रवार को खुला। बाबा को यूके करेंसी पाउंड स्टर्लिंग के साथ 25 लाख रुपये से ज्यादा बाबा को चढ़वा मिले हैं।
देवघर। देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालु रुपये के साथ विदेशी करेंसी भी दान दिये हैं। मंदिर कैंपस में लगे विभिन्न दानपेटी शुक्रवार को खुला। बाबा को यूके करेंसी पाउंड स्टर्लिंग के साथ 25 लाख रुपये से ज्यादा बाबा को चढ़वा मिले हैं।
सात माह बाद 19 मार्च को बाबा मंदिर के विभिन्न विकास कोष को खोलकर नोट, सिक्के और यूके करेंसी की भी गिनती की गयी। दिन के लगभग 2 बजे से शुरू हुई जो देर शाम साढ़े सात बजे तक चला।बाबा को दान में 25 लाख 490 रुपये और एक यूके करेंसी की आमदनी हुई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एक यूके करेंसी (पाउंड स्टर्लिंग) की कीमत इंडियन रुपये के अनुसार 100.44 रुपये है। इसके पहले बाबा मंदिर की दान पेटी वर्ष 2020 की सितंबर में खोला गया गया था।
बाबा मंदिर के प्रभारी सह SDO दिनेश यादव के निर्देशानुसार ट्रेनी संदीप मीणा और संजीत कुमार सिंह की दान पेटी खोला गया। सभी मंदिर कर्मियों को भी गिनती में लगाया गया था। मौके पर बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर कर्मी राजनारायण श्रृंगारी, सोना सिन्हा, प्रदीप झा, चंदन कुमार, संतोष पांडे, अरुण राउत,नंदलाल झा,संजय मिश्र, आदित्य फलाहारी, शशि मिश्र, संतोष पंडित, संबोध कुमार, भोला भंडारी, उपेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।