देवघर: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भीड़ कंट्रोल को लिए पुलिस ने भांजी लाठी

बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दो लाख से अधिक द्धालुओं ने जलाभिषेक किया मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे थे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। मंदिर के वीआइपी गेट से भीड़ ने प्रवेश की कोशिश की। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। कई भक्त चोटिल भी हुए। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी धनजय सिंह खुद भीड़ कंट्रोल करते देखे गये। 

देवघर: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भीड़ कंट्रोल को लिए पुलिस ने भांजी लाठी
  • VIP गेट से एंट्री के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में 10 श्रद्धालु घायल
  • बड़कागांव एमएलए हुईं अव्यवस्था की शिकार

देवघर। बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दो लाख से अधिक द्धालुओं ने जलाभिषेक किया
मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे थे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। मंदिर के वीआइपी गेट से भीड़ ने प्रवेश की कोशिश की। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। कई भक्त चोटिल भी हुए। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी धनजय सिंह खुद भीड़ कंट्रोल करते देखे गये। 

झारखंड: कांग्रेस की पांचों प्रमंडलों में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी, अलग-अलग बनाये गये प्रभारी 

सुबह तीन बजे की बाबा मंदिर में शुरू हो गई पूजा

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी एक मार्च, 2022 को महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन बजे बाबा बैद्यनाथ की प्रातःकालीन पूजा हुई। शिवभक्त चार बजे से जलार्पण करने लगे। देर रात ही तीन किमी की लंबी कतार लग गयी थी। बड़ी संख्या में मिथिलांचल के लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। लोकल और पंचकोशी के लोग भी पहुंचे थे।
बाबा वैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर कुछ भक्त VIP गेट से जलाभिषेक के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अफरातफरी मच गयी।  अपने लोगों को सुविधा नहीं मिलने व अव्यवस्था पर नाराज एमएलए अंबा प्रसाद धरने पर बैठ गयी। 2.22 लाख भक्तों ने कतारबद्ध होकर बााब पर जलार्पण किये. इसमें 13,200 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम का कूपन लेकर बाबा की पूजा की। भीड़ के कारण रूट लाइन में कई बार भगदड़ मच गयी। इससे 50 से अधिक श्रद्धालुओं को चोटें आयी। मंदिर कैंपस के वीआइपी गेट और लाइन में कई जगह दिनभर रह-रह कर अफरा-तफरी का माहौल रहा।महाशिवरात्रि के दिन वीआइपी मूवमेंट ने भी जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ायीबताया जाता है कि सोमवार रात दो बजे तक कतार करीब 6 किलोमीटर तक पहुंच गयी थी. महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार की सुबह 4.05 बजे ही बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण शुरू हो गया। रात के 9.30 बजे तक जलार्पण हुआ। रात को 8.30 बजे ही क्यू कांप्लेक्स जहां से कतार व्यवस्थित की जाती थी, उसे क्लोज कर दिया गया। लगभग 16 घंटे बाबा पर जलार्पण हुआ। रात को 9.30 बजे के बाद बाबा बैद्यनाथ की चतुष्प्रहर पूजा शुरू हुई।

सरदार पंडा ने सरदारी पूजा शुरू की
इससे पूर्व सुबह तीन बजे बाबा का पट खुलते ही सबसे पहले मां काली के मंदिर में जाकर मंदिर ईस्टेट की ओर से पूजा की गयी। सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा ने गर्भ गृह में प्रवेश कर कांचा जल की पूजा को प्रारंभ कराया़। सरदार पंडा ने बाबा को फूलेल लगाकर महाशिवरात्रि के सरदारी पूजा शुरू की।

मंदिर प्रबंधक व एमएलए अंबा प्रसाद के बीच हुआ हॉट टॉक
शिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए हजारीबाग के बड़कागांव की एमएलए अंबा प्रसाद भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचीं थी। सुविधा नहीं मिलने और अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी। इस दौरान मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त और एमएलए के बीच कहा-सुनी हो गयी। इस पर मंदिर प्रबंधक ने एमएलए से यहां तक कह दिया कि आप मुझे जानती नहीं हैं। मैं किसी एमएलएस एमपी को नहीं जानता। मैं जो चाहूंगा, वही होगा।

नाराज एमएलए धरने पर बैठी 
भीड़ में दबने से एक महिला को अचेत अवस्था में मंदिर प्रशासनिक भवन में लया गया था। सूचना मिलने पर एमएलए महिला से मिलने कमरे में प्रवेश करना चाह रही थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। क्योंकि उसी समय झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन भी पूजा करने पहुंचे थे। चीफ जस्टिस को मंदिर के कंट्रोल रुम में बिठाया गया था। एमएलए नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गयीं। वह डीसी से बात करने की जिद करने लगी। इसी क्रम में कुछ ज्यूडिशियल अफसर ने एमएलए से आग्रह किया कि धरना से उठ जायें। इसके बाद अंबा उनकी बात को मानकर मैनेजर के चेंबर में बैठ गयी। एमएलए ने डीसी से मिलीकरसारी बातों से अवगत कराया। इसके बाद एमएलए को फिल पाया के रास्ते से बाबा पर जलार्पण कराया गया।
बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के लिए भारी भड़ जुटी थी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे।