धनबाद: कोल बोर्ड इम्प्लाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 35 वीं वार्षिक आम सभा संपन्न
धनबाद कोल बोर्ड इम्प्लाइज को आपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 35 वीं वार्षिक आम सभा जगजीवन नगर पार्क में रविवार को संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता गणेश भुइयां ने की।
- पांच हजार सदस्यों के बीच होगा लाभांश 1.88 करोड़ रुपये का बंटवारा
धनबाद। धनबाद कोल बोर्ड इम्प्लाइज को आपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 35 वीं वार्षिक आम सभा जगजीवन नगर पार्क में रविवार को संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता गणेश भुइयां ने की।
कोल बोर्ड सदस्यों को अब सामान्य लोन तीन लाख से बढ़कर पांच लाख कर दी गई है।आकस्मिक लोन को पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।आमसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया गया। सभा के बाद सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि सात वर्षों (2011-12-से 2018 तक का लाभांश बंटवारा किया जायेगा। कुल एक करोड़ 87 लाख 75 हजार 271 रुपये का बंटवारा किया जायेगा। लगभग पांच हजार सदस्यों को बीच यह राशि बांटी जायेगी।
उन्होंने कहा कि सामान्य ऋण की राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख ,आकस्मिक ऋण की राशि पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख, ऋण पर लगने वाले ब्याज दर नौ प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत ,जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज सात प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि अगले सेशन में अब प्रबंध कमेटी में सदस्यों की संख्या इक्कीस से घटाकर चौदह होगी। आमसभा में एक दर्जन प्रस्ताव पर चर्चा होने के बाद पास किया गया।