धनबाद: 11 हार्डकोक इंडस्ट्रीज को रियायती दर पर नहीं मिलेगा लिंकेज कोयला

झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने न्यू कोल डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी के तहत धनबाद जिले के 11 हार्डकोक इंडस्ट्रीज को रियायती दर पर कोयला देने के आवेदन को नामंजूर कर दिया है।  शिवम हार्डकोक व जगधात्री कोक सहित 11 हार्डकोक उद्योगों के आवेदन को कैंसल कर दिया गया है।

धनबाद: 11 हार्डकोक इंडस्ट्रीज को रियायती दर पर नहीं मिलेगा लिंकेज कोयला
  • अभी 31 उद्योगों को मिल रही है यह सुविधा

धनबाद। झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने न्यू कोल डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी के तहत धनबाद जिले के 11 हार्डकोक इंडस्ट्रीज को रियायती दर पर कोयला देने के आवेदन को नामंजूर कर दिया है।  शिवम हार्डकोक व जगधात्री कोक सहित 11 हार्डकोक उद्योगों के आवेदन को कैंसल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड: साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पंकज मिश्रा एंड एसोसिएट्स की 75 करोड़ की संपत्ति जब्त

उल्लेखनीय है कि वर्षभर में 10 हजार टन से कम कोयला आपूर्ति क्षमता वाले इंडस्ट्रीज को ही रियायती दर पर कोयला देने का प्रावधान है। इसके तहत जिलेभर में फिलहाल 31 उद्योगों को यह सुविधा मिल रही है। रियायती दर पर कोयला देने का आवेदन करने वाले उद्योगों की सालाना कोयला आपूर्ति क्षमता 10 हजार टन से अधिक है। इस कारण अब इन कंपनियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। चार सदस्यीय कमेटी ने यह निर्णय 16 जुलाई को दिया है। इससे संबंधित फाइल डीसी को भेज दी गई है। कमेटी में एसडीओ प्रेम तिवारी, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, उद्योग विभाग के जीएम डीके शर्मा एवं डीएमओमिहिर सलकर शामिल हैं।

 जिन हार्डकोक इंडस्ट्रीज का कैंसिल हुआ आवेदन

मां भद्रकाली कोक इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड, कोयला आपूर्ति की क्षमता 29700 मैट्रिक टन

मां कल्याणी उद्योग, कोयला आपूर्ति की क्षमता 36630 मैट्रिक टन

लिबर्टी फ्यूल, कोयला आपूर्ति की क्षमता 27000 मैट्रिक टन

शिवम कोक, कोयला आपूर्ति की क्षमता 51600 मैट्रिक टन

जय माता दी फ्यूल, कोयला आपूर्ति की क्षमता 13012 मैट्रिक टन

अंबिका हार्डकोक, कोयला आपूर्ति की क्षमता 26100 मैट्रिक टन

कपिला इंडस्ट्रीज, कोयला आपूर्ति की क्षमता 33000 टन

काली माता साॅफ्ट कोक एमएफटी इंडस्ट्रीज, कोयला आपूर्ति की क्षमता 33750 मैट्रिक टन

जीटी हार्डकोक ट्रेडर्स, कोयला आपूर्ति की क्षमता 25146 मैट्रिक टन

जगधात्री कोक मेन्‍युफैक्चरर्स कोयला आपूर्ति की क्षमता 33600 मैट्रिक टन

मेसर्स शांति उद्योग, कोयला आपूर्ति की क्षमता 16929 मैट्रिक टन

मामले में डीएमओ मिहिर सलकर ने कहा कि धनबाद के 11 उद्योगों को झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के न्यू कोल डिस्ट्रीब्यूशन पाॅलिसी के तहत रियायती दर पर कोयला लिकेंज देने के आवेदन को रद कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि कोयला आपूर्ति की क्षमता अधिक मिलने के कारण कमेटी ने यह निर्णय लिया है।