झारखंड: साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पंकज मिश्रा एंड एसोसिएट्स की 75 करोड़ की संपत्ति जब्त

हिबगंज में टेंडर विवाद, इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पिछले तीन दिनो के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा के इशारे पर गंगा नदी पर इलिगल तरीके से जहाज का संचालन कर रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव का एक मालवाहक जहाज जब्त किया है।तीन दिनों के अंदर ईडी ने लगभग 75 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। 

झारखंड: साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पंकज मिश्रा एंड एसोसिएट्स की 75 करोड़ की संपत्ति जब्त
  • जब्त संपत्ति में 30 करोड़ रुपये मूल्य का इंटर स्टेट मालवाहक जहाज व 45 करोड़ रुपये के स्टोन शामिल
  • सीएम हेमंत सोरेन के विधयक प्रतिनिधि है पंकज

रांची। सहिबगंज में टेंडर विवाद, इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पिछले तीन दिनो के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा के इशारे पर गंगा नदी पर इलिगल तरीके से जहाज का संचालन कर रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव का एक मालवाहक जहाज जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ईडी ने एक पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों की करीब 45 लाख रुपये मूल्य का 37.5 लाख क्यूबिक फीट स्टोन भी जब्त किया है। तीन दिनों के अंदर ईडी ने लगभग 75 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। 

यह भी पढ़ें:पटना: कोतवाली समेत छह पुलिस स्टेशन में नये थानेदारों की पोस्टिंग

सुकरगढ़ घाट से बिना परिमट जहाज का परिचालन
ईडी ने आठ जुलाई को साहिबगंज में पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जाचौकी और बड़हरवा के 21 ठिकानों पर रेड के दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये कैश के अलावा पंकज मिश्रा, दाहू यादव उनके सहयोगियों से संबंधित 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये को जब्त किया था। ईडीी ने पंकज मिश्रा की 19 जुलाई को अरेस्ट किय था।। वह एक अगस्त तक ईडी की रिमांड पर हैं। उसेस पूछताछ जारी है। ईडी की ओर से जारी बयान जारी कर जानकारी दी गयी है कि जब्त विशालकाय मालवाहक जहाज डब्ल्यूबी-1809 साहिबगंज में गंगा नदी पर सुकरगढ़ घाट से बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। पंकज मिश्रा व अन्य की मिलीभगत से राजेश यादव उर्फ दाहू यादव इलिगल माइनिंग के स्टोन, स्टोन चिप्स के ट्रांसपोर्टिंग के लिए इस जहाज का संचालन कर रहा था। इस जहाज की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये बताई गई है। इस संबंध में ईडी ने साहिबगंज के मुफ्फसिल पुलिसमें जहाज संचालक के खिलाफ बंगाल फेरी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराई है।

पिछले ढाई साल में हुई सबसे अधिक माइनिंग
ईडी ने साहिबगंज मुंडली मौजा के प्लॉट के कागजात खंगाले व गुगल मैप से पूरे एरिया की जानकारी ली। इस हिसाब से पिछले ढाई साल में आवंटित लीज में सबसे अधिक माइनिंग की गयी है। इतनी माइनिंगउससे पहले पांच वर्षों में नहीं हुई थी।  इडी बेलभद्री स्थित कई प्लांटों में भी जाकर मापी की. ईडी को भूताहा दामिनभिठा मौजा में संचालित माइंस से इलिगल माइनिंग की जानकारी मिली है। 
इलिगल रूप से चल रहे दो स्टोन क्रशर भी फ्रीज
ईडी ने एक दिन पहले पंकज मिश्रा के सहयोगी विष्णु यादव व पवित्रा यादव के माध्यम से अवैध रूप से संचालित हो रही मां अंबा स्टोन वर्क्स की दो स्टोन क्रशर को भी फ्रीज किया है। साहिबगंज के मझिकोला में बिना किसी खनन चालान के स्टोन चिप्स लदे तीन ट्रक भी जब्त किये गये हैं। इस मामले में 26 जुलाई को ईडी ने एक अन्य एफआइअ्र दर्ज कराई है।
स्टोन व स्टोन चिप्स की कीमत 45 करोड़
ईडी ने साहिबगंज के सिमरिया मौजा में विष्णु यादव के इलिगल माइंस की पहचान की है। साहिबगंज में एक इलिगल माइंस की पहचान की गई है। साहिबगंज के डेम्बा मौजा में भी एक अन्य माइंस की पहचान की गई है, जहां माइनिंग लीज के क्षेत्र से बहुत आगे तक माइनिंग किया गया है। उपरोक्त स्थल अतिरिक्त इलिगल माइनिंग की मात्रा का अनुमान लगभग 37.5 मिलियन क्यूबिक फीट है जो अघोषित है। यहां माइनिंग किये गये स्टोन चिप्स व बोल्डर की कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये बताई गई है।
साहिबगंज में कैंप कर रही ईडी टीम
ईडी की एक टीम अभी भी साहिबगंज में कैंप कर रही है। ईडी ने साहिबगंज में पिंटू के नाम से आवंटित पत्थर खदान का भी जायजा लिया है। ईडी की कार्रवाई के बाद से ही वहां काम बंद है। खदान साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के पकड़िया मौजा में अभिषेक प्रसाद की कंपनी मेसर्स शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से है। इनके खनन लीज का पूरा क्षेत्र 1170 डिसमिल में है। पत्थर खदान डीड पर भी उसी विष्णु प्रसाद यादव का हस्ताक्षर है, जिनका क्रशर पिछले दिनों ईडी ने जब्त किया था। यह भी बताया गया था कि उक्त क्रशर व्यवसाय में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी पैसा लगा है।
पिंटू के स्टोन माइंस में काम बंद

मेसर्स शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से अभिषेक प्रसाद को स्टोन माइंस की लीज मिली है। पिछले साल जून में इस माइंस की स्वीकृति दी गई थी। यह माइंस मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पकड़िया मौजा में है। कुल 1170 डिसमिल भूमि पर पत्थर खनन की स्वीकृति दी गई थी। पत्थर खदान के डीड पर विष्णु प्रसाद यादव का हस्ताक्षर है। इसी विष्णु प्रसाद यादव के क्रशर को पिछले दिनों ईडी ने फ्रीज कर दिया था।
माइंस में पसरा है सन्नाटा

अनुमति मिलने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक प्रसाद की शिवशक्ति इंटरप्राइजेज नामक माइंस में स्टोन माइनिंग शुरू कर दिया गया था। यहीं के एक स्टोन बिजनसमैन को उसकी देखरेख का जिम्मा दे दिया गया था। हालांकि, ईडी की कार्रवाई शुरू होने के बाद फिलहाल स्टोन माइंस में माइनिंग कार्य बंद है। 

दाहू यादव व बच्चू यादव की भी तलाश

बताया जाता है कि सीएम के विधयक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी व व्यवसायिक सहयोगी दाहू यादव व बच्चू यादव पिछले कुछ दिनों से फरार हैं। दोनों को ईडी ने पंकज मिश्रा के सामने बिठाकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ईडी के सामने अब तक प्रस्तुत नहीं हो पाये हैं। अब ईडी दोनों की तलाश कर रही है। संभव है कि दोनों की गिरफ्तारी की भी कोशिश हो सकती है। दाहू यादव गंगा नदी पर मालवाहक जहाज का संचालन करता था, जबकि, बच्चू यादव पंकज मिश्रा के साथ मिलकर अवैध कमाई का निवेश करता था।
ईडी की टीम हीरा भगत की पत्थर कंपनी वैष्णवी स्टो वर्क्स द्वारा विगत तीन साल में किये गये स्टोन चिप्स के प्रोडक्शन व डिस्पैच की जानकारी ली। टीम मिर्जाचौकी चार नंबर में स्थित हीरा भगत के क्रशर प्लांट में व स्टोन माइंस की जांच की है। ईडी की आठ जुलाई को छापेमारी के दौरान हीरा भगत के यहां से तीन करोड़ रुपये से अधिक कैश मिले थे। इसके बाद ईडी ने हीरा भगत के बेटे राजेश जायसवाल को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था।