धनबाद: जिले के सभी दवा दुकानदारों को डिस्प्ले करना होगा कोरोना के इलाज में प्रयुक्त दवा एवं सामग्रियों का रेट चार्ट:डीसी

कोरोनावायरस के उपचार में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की दवाइयां एवं सामग्रियों का रेट चार्ट जिले के सभी दवा विक्रेता एवं दुकानदारों को डिस्प्ले करना होगा।

धनबाद: जिले के सभी दवा दुकानदारों को डिस्प्ले करना होगा कोरोना के इलाज में प्रयुक्त दवा एवं सामग्रियों का रेट चार्ट:डीसी
  • होम आइसोलेशन अप्रूव होने के दो घंटे में मिली मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट
  •  टेलीमेडिसिन से परामर्श,डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाने, सही पता बताने की अपील
  • जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए फोन नंबर जारी
  • 22 मई तक शुरू हो जायेंगे प्रखंड के कोविड आइसोलेशन सेंटर
  • प्रखंड के आइसोलेशन सेंटरों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री रवाना

धनबाद। कोरोनावायरस के उपचार में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की दवाइयां एवं सामग्रियों का रेट चार्ट जिले के सभी दवा विक्रेता एवं दुकानदारों को डिस्प्ले करना होगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को पास प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के कई दवा विक्रेता कोरोना के इलाज में आने वाली विभिन्न दवाइयां, सुरक्षा किट, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि को निर्धारित दर से कहीं अधिक दर पर बेच रहे हैं। लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। आपदा की इस विकट घड़ी में उनके इस कृत्य को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।इसलिए जिले के सभी दवा विक्रेता तथा दुकानदारों को कोरोना के उपचार में प्रयुक्त दवाइयां, सुरक्षा किट, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का रेट चार्ट डिस्प्ले करने का निर्देश दिया है। जिससे लोगों को सही मूल्य का पता चले तथा वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस नहीं करें।डीसी ने जिले के तीनों ड्रग इंस्पेक्टर, रंजीत कुमार चौधरी, सैल अंबष्ठा एवं आलोक कुमार को अपने-अपने एरिया में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।

होम आइसोलेशन अप्रूव होने के दो घंटे में मिली मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट, टेलीमेडिसिन से परामर्श,डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाने, सही पता बताने की अपील

कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण वाले एक पेसेंट का बुधवार को होम आइसोलेशन अप्रूव हुआ। दो घंटे के अंदर पेसेंट के मटकुरिया निवास पर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचाई गई। इस संबंध में होम आइसोलेशन के नोडल अफसर रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण वाले एक मरीज ने हिम्मत ऐप से होम आइसोलेशन की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आवेदन किया था। 
पेसेंट का रिपोर्ट देखने और होम आइसोलेशन के अन्य नियमों की अहर्ता सुनिश्चित करने के बाद उनका अप्रूवल हुआ। अप्रूवल होने के दो घंटे के अंदर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा मरीज के घर जाकर उसे मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट प्रदान की गई। सर्किट हाउस स्थित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से चिकित्सकों ने मरीज का चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श किया।श्री मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है वे डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाएं और अपना सही पता बताएं। जिससे किट देने में किसी प्रकार का विलंब न हो।

जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए फोन नंबर जारी

ईद के पावन मौक़े पर "नौजवान कमिटी, पुराना बाजार" के द्वारा 6 जंबो ऑक्सीजन सिंलेंडर, 6 फ्लोमीटर, 6 ऑक्सीमिटर सहित पूरा सेट इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमन्दों की निःशुल्क सेवा हेतु जामा मस्जिद पुराना बाज़ार कमिटी (अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन) को सौंपा गया था।संस्था के संस्थापक सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ने बताता की लगातार जरूरतमन्दों को विभिन्न प्रकार से सेवा दी जा रही है।उन्होंने कहा किसी भी सदस्य को, उनके परिचित एवं किसी भी जरूरतमन्द को आवश्यकता पड़े तो वे मोबाइल 9708575191(सोहराब खान), 9123222383 (मो इमरान अली), 9308094586 (हाज़ी मो इमरान) व 9835088884 (मो तनवीर अंसारी) को फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं।

22 मई तक शुरू हो जायेंगे प्रखंड के कोविड आइसोलेशन सेंटर

डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह ने सभी प्रखंडों में 22 मई तक आइसोलेशन सेंटर को शुरू करने का निर्देश दिया है।उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हर प्रखंड में 3 से 5 की संख्या में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने का निर्देश स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची से प्राप्त हुआ है।निर्देश के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को 22 मई तक अपने-अपने प्रखंड में सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर आइसोलेशन सेंटर शुरू का निर्देश दिया है।

प्रखंड के आइसोलेशन सेंटरों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री रवाना

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह द्वारा सात प्रखंड में तीस-तीस बेड के आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश के आलोक में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने सभी आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्रियां रवाना की।इस संबंध में डीसीने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना केे बढते संक्रमण पर ब्रेक लगाने, ग्रामीणों के स्वास्थ्य का उचित प्रबंधन करने तथा ग्रामीणों को उनके प्रखंड में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टुंडी प्रखंड के ओल्ड बिल्डिंग पीएचसी टुंडी, पूर्वी टुंडी में बीबीएम इंटर कॉलेज, तोपचांची में एपीएचसी गोमो, गोविंदपुर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खरकाबाद, बाघमारा में बीसीसीएल के डुमरा हॉस्पिटल, बलियापुर में झारखंड पब्लिक स्कूल तथा एग्यारकुंड में बीपी नियोगी अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जायेगा। सेंटर निर्माण को गति प्रदान करने तथा समय पर शुरू करने के लिए आज सभी आइसोलेशन सेंटरों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डी टाइप व बी टाइप जंबो सिलेंडर, ट्रॉली, रेगुलेटर कनुला, ऑक्सीजन मास्क सहित अन्य सामग्रियों को रवाना किया।