धनबाद: बीजेपी लीडर संयुक्ता मुखर्जी ने सुसाइड की,पोस्टमार्टम में मौत का कारण जहर का सेवन
हीरापुर आदर्श नगर निवासी निवासी धनबाद जिला बीजेपी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने सेनिटाइजर पीकर सुसाइड कर ली है। महिला लीडर ने मंगलवार को ही अपने आवास पर सेनेटाइजर पी लिया था।
धनबाद। हीरापुर आदर्श नगर निवासी निवासी धनबाद जिला बीजेपी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने सेनिटाइजर पीकर सुसाइड कर ली है। महिला लीडर ने मंगलवार को ही अपने आवास पर सेनेटाइजर पी लिया था। पति संजय मुखर्जी और उनके पिता ने इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान आज बुधवार संयुक्ता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर का सेवन बताया गया है।
संयुक्ता के पति संजय मुखर्जी ने बताया कि पत्नी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं था। मंगलवार की सुबह वह घर में बिस्तर पर बेचैन हो रही है। आशंका हुई कि उसने कुछ खा लिया है। हालत खराब होते देख उसे तुरंत पीएमसीएच लाकर एडमिट कराया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी। कोरोना जांच और पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है। बताया जाता है कि रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ की बेटी संयुक्ता अपने पिता के साथ हीरापुर आदर्श नगर के एक अपार्टमेंट में रहती थी। उसकी बड़ी बहन कोलकाता में रहती है। पिता के कहने पर संयुक्ता ने दो साल पहले संजय मुखर्जी से शादी की थी। पहले पति से संयुक्ता का तलाक हो गया था। उससे एक बेटी है, जो उसके साथ रहती थी। बेटी इसी साल इंटर की परीक्षा पास की है।