धनबाद: कतरास में बाइक सवार क्रिमिनलों ने बिजनसमैन पर किया फायरिंग, बाल-बाल बचे
कोयला राजधानी धनबादके कतरास में शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस स्टेसन के कुछ दूरी पर बाइक सवार अननोन क्रिमिनलों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने काली मंदिर समीप मार्बल दुकानदार दिनेश भगत पर तीन राउंड फायरिंग किया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबादके कतरास में शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस स्टेसन के कुछ दूरी पर बाइक सवार अननोन क्रिमिनलों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने काली मंदिर समीप मार्बल दुकानदार दिनेश भगत पर तीन राउंड फायरिंग किया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार रिश्वत कांड की CBI जांच शुरू, जांच के दायरे में आ सकते हैं कई अफसर
फायरिंग के बाद क्रिमिनल आराम से भाग निकले। मार्बल व्यवसायी इस घटना में बाल-बाल बच गये, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही कतरास पुलिस इंचार्ज रणधीर कुमार पुलिस बल के साथ पहुच छानबीन की। पुलिस आस पास के दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मौके से पुलिस खोखा बरामद की है।
दुकानदार दिनेश भगत ने बताया कि बाइक में पर दो युवक सवार थे। उन्होंने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी। वे एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा रही को वो इस घटना में बाल बाल बच गये। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। पता नही कौन लोग उन्हें मारना चाहते है।