धनबाद: फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को ले MLA ढुल्लू व कारू समर्थकों में झड़प
बीसीसीएल की फुलारीटांड़ में काम कर रही है राम अवतार आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर एमएलए ढुल्लू महतो के समर्थक एवं झामुमो नेता कारु यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इसमें कारू यादव के दो समर्थक आउटसोर्सिंग कर्मी फुलारीटांड़ भट्ठा निवासी भूषण चौहान तथा आशाकोठी निवासी प्रदीप यादव घायल हो गये।
- कारु समर्थक दो युवक घायल
- एमएलए समर्थक एक अरेस्ट
धनबाद। बीसीसीएल की फुलारीटांड़ में काम कर रही है राम अवतार आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर एमएलए ढुल्लू महतो के समर्थक एवं झामुमो नेता कारु यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इसमें कारू यादव के दो समर्थक आउटसोर्सिंग कर्मी फुलारीटांड़ भट्ठा निवासी भूषण चौहान तथा आशाकोठी निवासी प्रदीप यादव घायल हो गये।
धनबाद एयरपोर्ट के लिए 650 एकड़ जमीन चिन्हित, कांग्रेस ने डीसी को प्रति आभार जताया
दोनों पक्षों के लोग मोर्चाबंदी कर एक दूसरे को चुनौती दे रहे थे. लेकिन बरोरा पुलिस की सक्रियता से खूनी संघर्ष टल गया। पुलिस ने मौके से एक एमएलए समर्थक सिकंदर चौहान को अरेस्ट किया है। सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू व कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम घटनास्थल पहुंचे।लोगों से पूछताछ की. घटना के बाद गणेशपुर तथा मंदरा बस्ती घंटों पुलिस तैनाती कर दी गयी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बरोरा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। पुलिस गुरुवार को सिकंदर को जेल भेजेगी।
बताया जाता है कि बीसीसीएल के बरोरा एरिया के मंदरा स्थित बरवाबेड़ा पैच में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत दोनों गुटों के मजदूरों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। एमएलए समर्थक मजदूरों का कहना है कि कारू समर्थक कर्मी आउटसोर्सिंग में काम करने से मना करते हैं। इस कारणआये दिन दोनों पक्षों में विवाद होते रहता है। वहीं कारू समर्थकों का आरोप हैं कि ढुल्लू समर्थक दबंगई दिखाते हैं। डुमरा-फुलारीटांड़ मेन रोड स्थित झंडी मोड़ पर एमएलए समर्थक दिनेश रवानी और कारु समर्थक छोटू चौधरी के बीच नोकझोंक हुई। दिन के समर्थन में कई एमएलए समर्थक पूछताछ के लिए पहुंचे। छोटू चौधरी के समर्थन में प्रकाश यादव के आने से मामला और बढ़ गया। दोनों पक्षों में नोकझोंक से हाथापाई तक पहुंच गयी। यहां मामला किसी तरह शांत हुआ।दुबारा गणेशपुर स्थित मेन सड़क पर योगेंद्र चौहान के घर के पास दोनों पक्षों के समर्थकों में भिड़ंत हो गयी।
बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। एक युवक को अरेस्ट किया गया है। आउटसोर्सिंग ऐसी जगह पर बनी हुई है, जहां लोकललोग काम करेंगे ही। पूरा इलाका दो गुटों में बंटा है। लोकल पुलिस को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।