धनबाद: कोयला राजधानी में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 23 अगस्त को मात्र 18 पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की 2473 हुई
कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दो दिनों से कोरोना की कहर धमी हुई है। जिले में रविवार 23 अगस्त को मात्र 18 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2473 हो गयी है। जिले में शनिवार को 30 पेसेंट मिले थे।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दो दिनों से कोरोना की कहर धमी हुई है। जिले में रविवार 23 अगस्त को मात्र 18 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2473 हो गयी है। जिले में शनिवार को 30 पेसेंट मिले थे।
जिले में आज बैंक मोड़ धोबाटांड़ से एक,वासेपुर से एक, करकेंद से दो, केंदुआ से एक, तिसरा बस्ती सिंदरी से एक, जीतपुर से चार, चासनाला से एक नये संक्रमित मिले हैं। बाघमारा रामनगरगढ़ से एक, कतरास से पांच व गोविंदपुर लाल बाजार से एक नये पेसेंट मिले हैं।
जिले में कोरोना संक्रमित लगभग 1800 पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौट चुके हैं। अब तक 28 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। जिले में अभी साढ़े छह सौ के करीब एक्टिव केस हैं।