धनबाद: DCKS की बीसीसीएल मैनेजमेंट के साथ वार्ता, साकारात्मक पहल का आश्वासन
एमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (DCKS) की शुक्रवार को श्रमिक समस्याओं को लेकर बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में मैनेजमेंट के साथ द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण स्थिति में हुई। मैनेजमेंट ने संघ की मांगों पर साकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
- एसएपी के कारण वेतन भुगतान में हो रहे गड़बड़ी को जल्द दूर करें मैनेजमेंट
धनबाद। बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (DCKS) की शुक्रवार को श्रमिक समस्याओं को लेकर बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में मैनेजमेंट के साथ द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण स्थिति में हुई। मैनेजमेंट ने संघ की मांगों पर साकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
झारखंड:UCWU के महासिचव बने रमेंद्र कुमार, एमएलए ढुल्लू महतो के भाई को प्रसिडेंट की जिम्मेवारी
वार्ता में सैप में गड़बड़ी को सुधार करने, लंबित उम्र विवाद, नियोजन, कंट्रैक्ट वैकिल ड्राइवरों को पुनः कार्य पर वापस लाने, आउटर्सोसिंग में कार्यरत मजूदरों के वेज के अनुसार वेतन, वाशरी को सुनियोजित ढंग से चलाने, रिटायर स्टा्रफ को मिडिकेयर स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड देने, ज़मीन के बदले आश्रितो के नियोजन आदि मामलों से अफसरों को अवगत कराया गया। प्रोजेक्ट विस्तारीकारण हेतु जमींन की समस्या को दूर करने, ग्रेच्युटी भुगतान में आवास जमा करने की बाध्यता को समाप्त करने, ग्लोबल टेन्डर के तहत आवास मरम्मती में व्याप्त अनियमितता को समाप्त करने, अंडररग्राउण्ड से सरफेस में कार्य कर रहें हैं श्रमिकों को सरफेस का पदनाम देने की मांग की गयी।
संघ के महामंत्री रामधारी ने एसएपी में हो रहे गड़बड़ी को जल्द से जल्द सुधार करने की मांग करते हुए कहा कि बीसीसीएल में कार्यरत श्रमिकों को बिना वेतन पर्ची के वेतन दिया जा रहा है। इससे सिक लिव, ई.एल, सी.एल, मेडिकल, उर्पाजन एवं कटौतियों की जानकारी नही मिल रहा है।जो पे-स्लिप दिया जा रहा है उससे समझना मुमकीन नहीं है। ये पे स्लिप में सुधार की मांग की गई।रामधारी ने कहा कि वाशरी को उच्च गुणवत्ता का कोयले की आपूर्ति, श्रमशक्ति की अभाव को दुर करने,रेलवे डैमरेज, मशिन का रख-रखाब, स्पेयर पार्टस समयानुसार उपलब्ध कराना आदि पर बल दिया गया। यह भी अवगत कराया गया कि कम्पनी को बीआईएफआर. से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका वाशरी ही निभाई थी। वैसी स्थिति में स्थापित यूनिट को बन्द करना गलत ही नही अव्यावहारिक कदम होगा।
वार्ता के दरमयान संघ की ओर कहा गया कि दुग्दा के श्रमिकों का वर्ष 2003-04 तथा 2004-05 में सीएमपीएफ के मद में राशि कटौती की गई राशि को भीस्टेटमेंट में कम दिखाया गया है। लिहाजा जो कर्मी सेवानिवृत हो चुके है, जिन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।इसे भी सुधार करने की मांग की गई।
बैठक में बीसीसीएल मैनेजमेंट की ओर से से जीएमपी बिद्यु साहा ,एस एन तालुकदार जी.एम.सिसटम ,दिलीप कुमार बेहरा जी( एम इन इ), चीफ पर्सनल मैनेजर ए.के.सिंह, कार्मिक प्रबंधक माधुरी के अलावे सभी क्षेत्र के एपीएम व अन्य अफसर उपस्थित थे। संघ प्रतिनिधि की ओर से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, महामत्री रामधारी, जेबीसीसीआइ सदस्य केपी गुप्ता,अभाखमसं की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या मिश्रा,धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बीरभद्र सिंह, जबाहरलाल सिंह, रामरतन सिंह, विनोद कुमार प्रजापति, राजेन्द्र सिंह, रामकृष्ण यादव, सुमन्त कुमार सिंह, भोला यादव, दयाराम सिंह यादव, राज लाल यादव, शिवशकर पाण्डेय, एस के मिश्रा आदि उपस्थित थे।