झारखंड:UCWU के महासिचव बने रमेंद्र कुमार, एमएलए ढुल्लू महतो के भाई को प्रसिडेंट की जिम्मेवारी
एटक से संबद्ध यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 12वां दो दिवसीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन हुआ। इसमें बीजेपी के बाघमारा एमएलए शत्रुधन महतो को प्रसिडेंट व एक्स एमपी सह एटक के नेशनल प्रसिडेंट रमेंद्र कुमार को यूनियन का महासचिव चुना गया। ढुल्लू महतो को केंद्रीय सचिव बनाया गया है।
रामगढ़। एटक से संबद्ध यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 12वां दो दिवसीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन हुआ। इसमें बीजेपी के बाघमारा एमएलए शत्रुधन महतो को प्रसिडेंट व एक्स एमपी सह एटक के नेशनल प्रसिडेंट रमेंद्र कुमार को यूनियन का महासचिव चुना गया। ढुल्लू महतो को केंद्रीय सचिव बनाया गया है।
रामगढ़ SDPO किशोर रजक की वाइफ ने ससुराल वालों पर कराया FIR, मारपीट, छेड़छाड़ व रेप के प्रयास का आरोप
डकरा में संपन्न इससम्मेलन में सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, एसपी माईंस चित्रा, मुग्मा, निरसा सहित अन्य जगहों के 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर रमेंद्र कुमार ने कहा कि आने वाला दिन कोयला मजदूरों के लिए संघर्ष भरा होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां चार श्रम संहिता कानून और इसके दूरगामी प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए यूनियन के पदाधिकारियों से संघर्ष करने की बात कही।
सम्मेलन में यूनियन के उपाध्यक्ष पीके गांगुली, लखन लाल महतो, कन्हैया सिंह, विंध्याचल बेदिया, विकास कुमार, नरेश मंडल, रामजी साह, विनोद बिहारी पासवान, सुशील कुमार सिन्हा, रघुनाथ प्रसाद, नैयर जाफरी, महेंद्र उरांव, त्रिभुवन पांडेय, बाबूलाल राम, धनेश्वर गंझू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।