धनबाद : रीता वर्मा के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी लालेश्वर सिंह के खिलाफ ACB में FIR, आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रीता वर्मा के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी लालेश्वर सिंह एसीबी की गिफ्त में आ गये हैं। पुलिस कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर ASI बने लालेश्वर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने लालेश्वर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
धनबाद। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रीता वर्मा के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी लालेश्वर सिंह एसीबी की गिफ्त में आ गये हैं। पुलिस कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर ASI बने लालेश्वर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने लालेश्वर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Delhi Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह मिला, मृतका की दोस्त बोली- नशे में थी मेरी सहेली, जिद कर चलाई स्कूटी
बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है लालेश्वर
लालेश्वर सिंह वर्षों तक रीता वर्मा के बॉडीगार्ड रहा है। इस दौरान उसने अपने नाम अकूत संपत्ति जमा की। फिलहाल वह गोड्डा जिला में एएसआई है। वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है। एसीबी सोर्सेज का कहना है तो लालेश्वर सिंह करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम से अर्जित कर रखी है। एसीबी अब पुलिस कांस्टेबल से ASI बने लालेश्वर सिंह द्वारा दौरान जमा की गई अकूत संपत्ति को एसीबी खंगालने में जुटी है।
धनबाद के हीरापुर में बनाया है आलीशान भवन, चंपारण में करोड़ों की जमीन
एसीबी के अनुसार लालेश्वर सिंह ने हीरापुर में एक बड़ा बंगालनुमा आलीशन भवन बनाया है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण अपने गांव में उसने करोड़ों की जमीन भी रखी है। धनबाद एसीबी की टीम लालेश्वर सिंह के सभी ठिकानों पर रेड कर सकती है।