Morning News Diary-7 January: पांच को रौंदा, ड्रोन कैमरा बरामद, सुनील पांडेय, मतदाता सूची, निर्मला देवी व अन्य
Three Societies: Morning News Diary-7 January: बेकाबू कार ने दो बाइक सावर समेत पांच को रौंदा। स्कॉर्पियो से चाइना मेड 16 ड्रोन कैमरे बरामद। एक्स एमएलए सुनील पांडेय व हुलास पांडेय पर आरोप तय। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतिम प्रारूप प्रकाशन। श्याम संकीर्तन महोत्सव में दूसरे दिन बाबा को प्रातः 10 बजे से ही विभिन्न प्रकार के भोग लागये गये। रांची में 11 क्रिमिनल अरेस्ट। एक्स MLA निर्मला देवी को हाईकोर्ट से मिली बेल।बिहार फैशन शो में धनबाद की प्रियंका प्रियदर्शनी ने जीता फर्स्ट रनर अप का खिताब।
1. मोतिहारी: बेकाबू कार ने दो बाइक सावर समेत पांच को रौंदा
मोतिहारी। मोतिहारी स्टेशन रोड में गुरुवार की सुबह एक कार ड्राइवर ने बाइक सवार दो लोगों सहित पांच लोगों को रौंद डाला। इनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। दोनों बाइक चालक का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।सदर अस्पताल में इलाजरत एक शख्स को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। लोकललोगों ने कार चालक सहित उस पर सवार एक व्यक्ति को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच ड्राइवक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति चांदमारी निवासी उपेन्द्र कुमार बताया गया है। वहीं ड्राइवर जितेन्द्र कुमार भागने में सफल रहा। गिरफ्तार उपेन्द्र ने बताया कि चांदमारी से ज्ञानबाबू चौक पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन रोड के डाक बंगला के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार घुमाई तो टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये। इसके बाद एक चार वर्षीय बच्चे सूरज कुमार को ठोकर लगी, जिससे बच्चा कई फीट ऊपर उछलने के बाद दूर जाकर गिर पड़ा।इस घटना के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और पोल से जाकर टकरा गया। घायलों में चिरैया थाना के दीपही गांव निवासी सब्जी विक्रेता सीता राम प्रसाद व वहां पर सब्जी खरीद रहा चनपटिया निवासी एक युवक के नाम शामिल हैं। कार के बिजली के खंभा से टकराने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया ।
2. मोतिहारी: स्कॉर्पियो से चाइना मेड 16 ड्रोन कैमरे बरामद
मोतिहारी। पुरनहिया-श्रीपुर रोड में छापेमारी कर प्रतिबंधित विदेशी (चायनीज) ड्रोन कैमरे की सोलह पीस को जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग की घोड़ासहन पुरनहिया टीम व कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की सुबह यह सफलता मिली है। ड्रोन कैमरे की यह खेप स्कार्पियो (बीआर 1 एपी 9704) पर लोड करके ले जाई जा रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की जांच के दौरान इसे पकड़ लिया गया। इस दौरान वाहन चालक सह धंधेबाज प्रवीण कुमार को भी दबोच लिया गया। प्रवीण कुमार झरौखर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतपुर निवासी बताया जाता है।जब्त किए गए कैमरे की खेप को सीमाई भंगहा में लोड किया गया था, जिसे ढाका में अनलोड करने की योजना थी।
3. बिहार: एक्स एमएलए सुनील पांडेय व हुलास पांडेय पर आरोप तय
पटना। चोरी का वाहन बरामद होने के 24 साल पुराने मामले में तरारी के एक्स एमएलए सुनील पांडेय और उनके भाई एक्स एमएलसी हुलास पांडेय पर गुरुवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज राघवेंद्र नारायण सिंह ने आरोप पत्र गठित किया है। इन दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 414 के तहत आरोप का गठन किया गया है।बताया जाता है कि वर्ष 1999 में काराकाट-कच्छवां के तत्कालीन थानाध्यक्ष सकलदेव यादव ने चोरी की जिप्सी बरामद की थी। इस मामले में सुनील पांडेय, हुलास पांडेय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय और पूर्व एमएलए सुनील पांडेय को कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान उन पर एसीजेएम सह विशेष न्यायाधीश की एमपी एमएलए कोर्ट ने धारा 414 आइपीसी के तहत उन पर आरोप पत्र गठित किया।इस धारा में अधिकतम तीन वर्ष कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है। वहीं बिक्रमगंज थाने से जुड़े एक मामले में भी पूर्व विधायक का बयान विशेष न्यायालय में दर्ज कराया गया। बताते चलें कि रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय जमानत पर हैं। भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील पांडेय हत्या के एक मामले में मिर्जापुर मंडल कारागार में बंद हैं। उन्हें भारी सुरक्षा के साथ पुलिस गुरुवार को सासाराम कोर्ट में पेश किया गया। बाहुबली नेता सुनील पांडेय अगस्त 2022 से यूपी मिर्जापुर मंडल कारा में बंद हैं। सुनील पांडेय को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्जापुर से गिरफ्तार किया था। सुनील पांय पर एक मर्डर केस में शामिल रहे बदमाशों को आश्रय देने का आरोप है।
4. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतिम प्रारूप प्रकाशन
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में अब मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 45 लाख 29 हजार 841 हो गई है। नौ नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदाताओं की संख्या में कुल 2.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में मतदाओं की कुल संख्या दो करोड़ 39 लाख 89 हजार 481 थी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्यभर में चले विशेष ड्राइव में कुल पांच लाख 40 हजार 360 नये मतदाता बने हैं, जिसमें करीब 96.28 प्रतिशत आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत तक इन नये मतदाताओं को नया वोटर कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, सेक्टर 2,धुर्वा स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि नौ नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को फोकास किया गया था । पुनरीक्षण के पहले 18-19 आयु वर्ग के कुल 1,69,018 मतदाता थे जबकि अंतिम प्रारुप प्रकाशन में 18-19 आयु वर्ग के 4,33,774 मतदाता हो गये हैं। इस प्रकार पुनरीक्षण अवधि में इस आयु वर्ग के मतदाताओं में 156 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुये 2,64,756 नये युवा मतदाता बने हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कुल नये मतदाताओं की बात करें, तो पुरुष मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 2,37,872 है, जो लगभग 1.92 प्रतिशत है और महिला मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 3,02,406 है, जो लगभग 2.60 प्रतिशत है । वहीं पुनरीक्षण में मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946 हो गया है। राज्य में प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आलोक में 18+ आयु वर्ग के नागरिकों का अनुपात 63.06 है। EP अनुपात मतदाता जनसंख्या अनुपात के बारे में दर्शाता है, जो कि 18+ की जनसंख्या पर आधारित है। जनवरी 2023 तक अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आदर्श EP अनुपात 63.06 है। जबकि पुनरीक्षण के पश्चात झारखण्ड का EP अनुपात 59.15 हो गया है।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से राज्य की मतदाता सूची में कुल 9,66,314 फोटो एक जैसे मिले हैं। साथ ही वर्तमान में कुल 19,397 डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्री विद्यमान हैं, जिसे सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुये इसकी जांच एवं सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये Electoral Literacy Club की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में भावी मतदाताओं के लिये 2,474 तथा युवा मतदाताओं के लिये 412 Electoral Literacy Club का गठन किया गया है। 28,248 चुनाव पाठशाला एवं 966 वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में राज्य में मतदाताओं को और अधिक सुरक्षा मानकों से युक्त नये डिजाईन (लैंडस्केप) का फोटो मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।इस अवसर पर विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
5. एक्स MLA निर्मला देवी को हाईकोर्ट से मिली बेल
रांची। कांग्रेस के एक्स एमएलए निर्मला देवी को झारखंड हाईकोर्ट ने बेल दे दी है। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्यय और अम्बुज नाथम की कोर्ट में निर्मला देवी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें लोअर कोर्ट में बेल बॉन्ड भरने के बाद रिहा करने का निर्देश दिया है। निर्मला देवी बड़कागांव NTPC आंदोलन हुई गोलीबारी में सजायाफ्ता हैं। इस मामले में रांची MP-MLA की कोर्ट ने उन्हें दस वर्ष की सजा सुनाई है।
6. धनबाद: श्याम संकीर्तन महोत्सव : बाबा को प्रातः 10 बजे से ही विभिन्न प्रकार के भोग लागये गये
धनबाद। श्याम भक्त मंडल करकेंद-धनबाद द्वारा आयोजित दशम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के द्वितीय दिन बाबा को प्रातः 10 बजे से ही विभिन्न प्रकार के भोग लागये जाने शुरु हुए।सवामणी भोग, खीर चूरमा भोग। इसके बाद दोपहर 2 बजे खीचड़ा भोग लगाया गया। दिन के एक बजे से समस्त स्थानीय कलाकारों के द्वारा बाबा के समकक्ष हाजरी लगाई गई। संध्या चार बजे बाबा को छप्पन भोग के मुख्य जजमान सूरजभान गुप्ता एवं उनके सम्पूर्ण परिवार द्वारा अर्पण किया गया। इसके पश्चात आज बाबा का श्रृंगार लीले घोड़े के ऊपर सजाया गया, जो कि दर्शनीय ओर फलदायक देने वाला है। रात्रि आठ से बजे से नवीन जोशी एवं विख्यात कलाकारों के द्वारा भगवान विष्णु के दशावतार के रुप में नृत्य नाटिका पेश की गई,जिसमे भक्तों ने खूब आनंद किया।फूलों की वर्षा, आलौकिक सृंगार साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि एक बजे महाआरती कर पूर्णाहुति की गई। इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने में अहम भूमिका मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, सचिव घनश्याम नारनोली, गोपाल अग्रवाल, अजय गर्ग, संजय गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल,दीपक जिंदल,संदीप कटेसरिया, अशोक नारनोली, सुरेश पोद्दार, चंदन अग्रवाल,पवन अग्रवाल,इत्यादि ने सहानीय भूमिका निभाई।
7. बिहार फैशन शो में धनबाद की प्रियंका प्रियदर्शनी ने जीता फर्स्ट रनर अप का खिताब
धनबाद। धनबाद की प्रियंका प्रियदर्शी को पटना में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार फैशन शो में नारी शक्ति फर्स्ट रनर अप का खिताब मिला। प्रियंका धनबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीएसटीई गौतम गुप्ता की पत्नी हैं।प्रियंका प्रियदर्शनी ने बताया कि वह केके मैनेजमेंट धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। पटना के मशहूर मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार फैशन शो के नीतीश चंद्रा एवं स्वाति ने सीजन-8 के तहत सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया था। इसमें वैसे प्रतिभागी शामिल हुए जो अपने काम के प्रति व्यस्त रहते हैं। महिलाओं को उड़ान भरने के लिए एक अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत है। निश्चित तौर पर आज की तारीख में महिलाएं काफी आगे बढ़ चुकी हैं। खासकर इस प्रतियोगिता में इंजीनियर, चिकित्सक और सेना में कार्यरत महिलाएं शामिल हुईं।मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार फैशन शो में कई राज्यों से लगभग 300 महिलाएं प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं। इन्हें 10 दिनों की ट्रेनिंग भी दी गई। इसमें फर्स्ट रनर अप के तौर पर प्रियंका को नारी शक्ति से सम्मानित किया गया और सेकेंड रनर के रूप में वर्षा सम्मानित हुईं। प्रियंका ने बताया कि सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। उम्र के हर पड़ाव पर सपने देखते रहना चाहिए और इसे पूरा करने के लिए प्रयासरत भी रहना चाहिए। उनकी छह साल की एक बेटी भी है। इसके बावजूद भी वह अपनी प्रतिभा को प्लेटफार्म पर लाने के लिए हमेशा से प्रयासरत रही हैं। इसका परिणाम आज सभी के सामने है।
डा.अपराजिता बनीं मिस इंडिया क्वींस आफ हर्ट
धनबाद की बेटी डा. अपराजिता प्रियदर्शनी मिस इंडिया क्विज आफ हार्ट बनीं। दिल्ली के हयात होटल में आयोजित प्रतियोगिता में डा.अपराजिता को इस खिताब से नवाजा गया। डा.अपराजिता धनबाद के न्यूरोसर्जन डा.एनआर महापात्रा की बेटी हैं। वर्तमान में अपराजिता कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में इमरजेंसी कंसलटेंट के रूप में कार्य कर रही हैं।प्रतियोगिता का आयोजन सलोनी अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल की ओर से किया गया था। जज के रूप में अभिनेत्री सोनाली राऊत थीं। इस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्किंग वूमेन को उनके दायरे से बाहर निकाल उनकी खूबियों को समाज के समक्ष लाना है। अपराजिता पेशे से चिकित्सक हैं। उन्होंने अपने कीमती समय से कुछ वक्त निकालकर इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार की और सफल भी हुई।
8. रांची पुलिस ने 11 क्रिमिनलों को किया अरेस्ट,आर्म्, कैश सहित अन्य समान बरामद
रांची। झारखंड की राजधानी राची पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी समेत 11 क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बेड़ो और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से पीएलएफआई उग्रवादी समेत कुल 11 क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। है।क्रिमिनलों के पास से पुलिस ने आर्म्स व कैश भी बरामद किया है।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से पीएलएफआइ के नाम पर दस लाख रूपया की रंगदारी मांगी गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना बना कर एक लाख रूपया लेकर खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र उरेकल मोड़ में भेजा गया। वहां पर पीएलएफआइ द्वारा एक व्यक्ति को पैसा देने का कहा गया। योजना अनुसार उसको पैसा देकर ये वहां से निकल गये। कुछ समय बाद एक पल्सर गाड़ी से एक व्यक्ति आये और उसे अपने साथ बैठाकर ले जाने लगे।तभी झाड़ी में बैठे पुलिस बल के द्वारा इन्हें खदेड़ कर पकड़ने का कोशिश किया गया। इसके बाद बाइक सवार भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। जिनमें पीएलएफआई के एरिया कमांडर प्रेम प्रकाश बारला,करमदेव तिर्की शामिल थे। गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय गोप और संजय कुमार गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा लेवी के एक लाख रुपए समेत अन्य सामान बरामद किया है।प्रेम प्रकाश बारला के ऊपर राँची और खुंटी जिले के अलग अलग थाना में कुल 25 मामले दर्ज हैं।एसएसपी को सूचना मिली थी कि राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए काले रंग की स्कार्पियो से घूम रहे हैं।एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मोहल्ला के पास से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए अपराधियों में मो इमरान, बेलाल खान, बाबू खान, अरबाज खान, मो चांद, मो नसीम और मो कलाम शामिल है। अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और गोली बरामद किया है। क्रिमिनलों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।