Dhanbad: इलिगल कोल बिजनस पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, एक युवक को मारी गोली
कोयला राजधानी धनबाद के धनसार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गांधी नगर सब्जी बगान ग्राउंड में रविवार की रात इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है। इसमें एक गुट के छोटू ओझा ने गांधी रोड के अमिताभ सिंह उर्फ अमित सिंह को गोली मार दी। गोली अमिताभ की जांघ में लगी। आनन-फानन मेंअमिताभ को उसके साथी उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गये। डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भेज दिया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के धनसार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गांधी नगर सब्जी बगान ग्राउंड में रविवार की रात इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है। इसमें एक गुट के छोटू ओझा ने गांधी रोड के अमिताभ सिंह उर्फ अमित सिंह को गोली मार दी। गोली अमिताभ की जांघ में लगी। आनन-फानन मेंअमिताभ को उसके साथी उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गये। डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भेज दिया।
यह भी पढ़ें:Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, JDU नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह बोले- पार्टी में वे किसी पोस्ट पर नहीं
घटना के बाद छोटू गांधी रोड में अपने एक सहयोगी संतोष मिश्रा के घर में छुपा था। पुलिस संतोष को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। छोटू ओझा के खिलाफ धनसार, बैंक मोड़ व तिसरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। बैंक मोड़ पुलिस हाल ही में उसे जेल भेजी थी। घटना के बाद से दोनों गुट में टेंशन हैं। लोकल लोगों पुलिस शिथिलता व क्रिमिनलों के प्रति नरमी को घटना का कारण बताया है।
घायल के भाई का आरोप, रंगदारी के लिए छोटू ने मारी गोली
घायल के भाई जितेंद्र सिंह का कहना है कि उसका छोटा भाई अमिताभ गिट्टी -बालू का काम करता है। दो दिन पूर्व छोटू ओझा ने रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर रविवार की रात छोटू, उसका दोस्त संजय यादव और दो अन्य लोगों ने उसे रोककर रंगदारी मांगी। इनकार करने पर छोटू ने गोली चला दी। वह बच गया।इसके बाद उसने मेरे भाई को खदेड़कर गोली मार दी।
DSP की फटकार के बाद पुलिस दुर्गापूर रवाना
धनबाद डीएसपी अरबिंद कुमार बिन्हा सोमवार को घायल अमिताभ के घर जानकारी लेने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अमिताभ को उसके सहयोगियों ने दुर्गापूर ले गये है। इसके बाद डीएसपी ने धनसार थाना प्रभारी राजकपूर को फटकार लगाई। डीएसपी की फटकार के बाद धनसार पुलिस घायल ब्यान दर्ज करने दुर्गापूर रवाना हो गई। फायरिंग की घटना के बाद भी धनसार पुलिस शिथिल पड़ी थी।धनसार पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं थी या फिर जानबूझकर घर अंजान बनी हुई थी।हालांकि डीएसपी फटकार के बाद पुलिस कारवाई मे जुट गई।
छोटू की काॅल डिटेल्स खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस छोटू के काॅल डिटेल्स खंगाल रही है। छोटू ने अमिताभ को गोली किसने कहने पर मारी है। उसने गोली मारने से पहले पहले और बाद में मोबाइल से बातचीत की है। उसकी काॅल डिटेल्स निकाली जा रही है। पुलिस ने काॅल डिटेल्स के आधार पर ही गांधी रोड से छोटू के करीबी संतोष मिश्रा को कस्टडी में लिया गया है। अमिताभ को गोली मारने के बाद छोटू और संतोष मे बातचीत हुई थी। इसके बाद वह संतोष के घर में ही था। हालांकि संतोष का कहना है कि वह एमआर है। छोटू उसके पास दवा लेने आया था। काॅल डिटेल्स के आधार पर पुलिस अन्य की भी तलाश कर रही है।धनसार थाना प्रभारी राजकपूर ने कहा है कि रंगदारी के लिए छोटू ओझा और अन्य लोगों ने अमिताभ को गोली मारी है। मामले की छानबीन कर छोटू को जल्द अरेस्ट कर लिया जायेगा।
इलिगल कोल बिजनस में वर्चस्व के लिए टेंशन
लोकल लोगों का कहना है कि धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस और सीआइएसएफ की मिलीभगत से न्यू क्वार्टर के पास चार सौ सात वाहनों के जरिये चोरी किया गया कोयला बाहर भेजा जाता है। इसमें दो गुट लगे हैं। इस धंधे में वर्चस्व बनाने के लिए दोनों गुटों में कई दिनों से टेंशन चल रहा था।
एक माह में तीसरी बार टकराव
एक महीने के भीतर तीन बार तस्करों के बीच टकराव हो चुका है। फायरिंग वाहनों में तोड़फोड़ की भी घटना हुई है। इसके बावजूद खाकी की चुप्पी से कोयले के काले धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है।लोकल लोगों का आरोप है कि धनसार पुलिस स्टेशन में सोनू नाम का बॉडीगार्ड थानेदार का बेहद करीबी है। धंधेबाजों को काले कारोबार के लिए वही पुलिस प्रशासन से सांठ-गांठ कराता है। एरिया में दो-दो बार फायरिंग की घटना घट चुकी है, बावजूद धनसार वसूली की खातिर इस धंधे को संरक्षण दे रही है।
पुलिस स्टेशन में कोल तस्करों की बैठकी
इलिगल कोल कारोबार में शामिल दोनों गुटों के कई का क्रिमिनल रिकार्ड है। बावजूद वे अक्सर पुलिस स्टेशन में आना-जाना करते हैं। एक आरोपी मर्डर व फायरिंग के मामलों में पहले से ही आरोपी रहा है।
कोल कारोबारियों का सेटर है सोनू नामक बाडीगार्ड
लोकल लोगों का कहना है कि धनसार पुलिस स्टेशन में सोनू नामक बॉडीगार्ड थानेदार खास है। सोनू ही काले धंधेबाजों को काले कारोबार के लिए हरी झंडी दिखाता है। एरिया में इलिगल कोल बिजनस पर वर्चस्व को लेकर दो बार गोली चल चुकी है, बावजूद धनसार पुलिस हाथ पर हाथ घरे बैठे रही। यदि पुलिस सजग होती, तो आज की गोलीबारी की घटना टल सकती थी। पुलिस ब्लैक कमीन के इलिगल कोल कारोबार व क्रिमिनलों को संरक्षण दे रही है।