धनबाद : PMCH Covid Care Center में दो दिन में चार कोरोना पेसेंट की मौत, जिले में मौत का आंकड़ा 54 पहुंचा
जिले के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पीटल पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भी मौत का सिलसिला चल पड़ा है। कोरोना से शनिवार को तीन पेसेंट की मौत हुई थी। रविवार को भी एक कोरोना पेसेंट की मौत हो गई
धनबाद। जिले के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पीटल पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भी मौत का सिलसिला चल पड़ा है। कोरोना से शनिवार को तीन पेसेंट की मौत हुई थी। रविवार को भी एक कोरोना पेसेंट की मौत हो गई।
संक्रमित होने के बाद चार दिन पहले कराया गया था एडमिट
पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में रविवार को एक 51 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। संक्रमित पाये जाने के बाद चार दिन पूर्व ही पेसेंट को एडमिट कराया गया था। पेसेंट को सांस लेने में दिक्कत थी। रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। उल्लेखनी है कि लापरवाही के कारण धनबाद में कोरोना संक्रमित पेसेंट को देखते हुए कोविड-19 हॉस्पीटल ( Central Hospital, BCCL) फिलहाल बंद है।
10 दिन बाद कोरोना की स्पीड धीमी
पिछले 10 दिनों से लगातार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 से ज्यादा हो रही थी। धनबाद में अब तक कुल 4400 से अधिक संक्रमित पेसेंट मिल चुके हैं। वहीं राहत की बात है कि अब तक 3471 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। हालांकि अब तक 54 पेसेंट की मौत भी हुई है। जिले मे अभी आठ से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
कोरोना को हराकर 23 पेसेंट हुए डिस्चार्ज
डीसी उमाशंकर सिंह सिंह ने बताया कि आज पांच हॉस्पीटल के 23 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 12, वेडलॉक ग्रीन्स से छह, सिम्फर तीन, एसएसएलएनटी एवं कैथ लैब से एक-एक व्यक्तिय ने वैश्विक माहमारी को हराया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
अभी एक्टिव केस 428
कोरोना एक्टिव केस की संख्या 428 है। पीएमसीएच कैथ लैब में 83, सदर अस्पताल में 81, निरसा पॉलिटेक्निक में 123, एसएसएलएनटी 7, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 16, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 9, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 62, वेडलॉक ग्रीन्स में 16, किंग्स रिजॉर्ट में 18 तथा सिम्फर में 13 एक्टिव केस है।