धनबाद: बरोरा में इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से चार घायल, मची अफरातफरी
बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल की बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग फेस में कोयले इलिगल माइनिंग के दौरान सोमवार की सुबह चाल धंसने से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये हैं।चाल गिरने से बाद आनन-फानन में सभी को निकाल गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है। बरोरा पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज नीरज कुमार से इस तरह की घटना से इनकार किया है।
धनबाद। बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल की बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग फेस में कोयले इलिगल माइनिंग के दौरान सोमवार की सुबह चाल धंसने से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये हैं।चाल गिरने से बाद आनन-फानन में सभी को निकाल गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है। बरोरा पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज नीरज कुमार से इस तरह की घटना से इनकार किया है।
कोडरमा से नवादा जा रही बस ने बाइक सलवार दो को कुचला, मौत, बस सवार 20 पैसेंजर घायल
बताया जाता है कि चाल गिरने से डुमरा निवासी महिला की बॉडी पर इतनी अधिक मलवा गीरा पड़ा था कि उसे निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला के साथ इलिगल माइनिंग में लगे उसकी बेटी समेत चार लोगों को बाहर निकाल लोग वहां से भाग निकले।पुलिसिया कारवाई से बचने के लिए गांव के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग पैच में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग कोयले का इलिगल करने पहुंचते हैं। इनमें अधिकाशं लोग कोल तस्कर करने वालों के लिए इलिगल माइनिंग करते हैं। कुछ महिला पुरुष घर के जलावन के लिए कोयला चुनने जाते हैं। लोकल लोगों का कहना था कि ये महिला प्रतिदिन कि तरह डुमरा बस्ती के कई महिलाओं के साथ जलावन कि कोयला लाने डेको फेस पहुंची थी। कोयला चुनने के दौरान उपर से कोयले का मलवा गिरने से यह घटना हुई। जिसमें वह महिला समेत चार लोग दब गये महिला के साथ खनन कार्य में लगे लोगों ने महिला को मलवे से निकाला।
जिले में कोल तस्करों का चल रहा है इलिगल माइनिंग
जिले में निरसा, झरिया, बाघमारा, महुदा व कतरास एरिया में इलिगल माइनिंग चलाया रहा है। कोल तस्करों द्वारा चलाये गये इलिगल माइनिंग को लोकल पुलिस स्टेशन से मदद मिल रही है। हाल में ही निरसा, लोहापट्टी, अलकडीहा में इलिगल माइनिग के दौरान चाल धंसने से दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन की ओर से सिर्फ निरसा के मुगमा में कोयला चुनने के दौरान घटी घटना में पांच लोगों के मौत की पुष्टिकी गयी है।