धनबाद: जीटी रोड पर हाइ स्पीड कार 100 मीटर नीचे खाई में गिरी , रामगढ़ के पांच लोगों की मौत
धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप NH 2 जी टी रोड पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। इस भीषण रोड एक्सीडेंट में एक बच्चा, दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। रांची और रामगढ़ घाटी के रहने वाले थे।
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप NH 2 जी टी रोड पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। इस भीषण रोड एक्सीडेंट में एक बच्चा, दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। रांची और रामगढ़ घाटी के रहने वाले थे।
झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने किया झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल वेबसाइट का ऑनलाइन शुभारंभ
आधार कार्ड के आधार पर दो की पहचान हो पाई है।एक का नाम वसीम अकरम और दूसरे का शकील अख्तर है। सभी लोग कार पर सवार होकर रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। पुलिस ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दी। पोहर में परिजनों के बाज सभी बॉडी की पहचान हुई। पुलिस की सूचना पर रामगढ़ से पहुंचे परिजनों ने अन्य मॉतकों की पहचान की। पुलिस बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है।
बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर आ रही कार सुबह सात बजे अनकंट्रोल होकर 100 मीटर नीचे पुल में जा गिरी। एक्सीडेंट में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। आसपास कुछ लोगों ने घटना की सबनचा गोविंदपुर पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कार से सभी बॉडी को बाहर निकलवायी।
संभावना है कि हाइ स्पीड कार कार घुमाव के कारण पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर उछल कर पालाडीह जोड़िया ( छोटी नदी) को पार करते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई। कार के लगभग 100 मीटर नीचे गिरने के बाद परखच्चे उड़ गये। कार का स्पीड मीटर 150 पर लाक है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सीटेंड के समय कार की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की रही होगी।