धनबाद: निरसा के कुहूका में इलिगल माइनिंग के कारण भू-धंसान, दहशत में ग्रामीण
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कुहूका प्राइमरी स्कूल के समीप इलिगल माइनिंग के कारण रविवार की सुबह लगभग 50 फीट एरिया में 20 फीट जमीन नीचे धंस गयी है। पिछले दो माह के अंदर लगातार तीन तीसरी बार यहां भू-धंसान की घटना घट चुकी है। भू-धंसान एरिया चंद कदम की दूरी ही प्राइमरी स्कूल है। ग्रामीणों का आवागमन का मेन रोड घटनास्थल से कुछ दूरी पर है।
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कुहूका प्राइमरी स्कूल के समीप इलिगल माइनिंग के कारण रविवार की सुबह लगभग 50 फीट एरिया में 20 फीट जमीन नीचे धंस गयी है। पिछले दो माह के अंदर लगातार तीन तीसरी बार यहां भू-धंसान की घटना घट चुकी है। भू-धंसान एरिया चंद कदम की दूरी ही प्राइमरी स्कूल है। ग्रामीणों का आवागमन का मेन रोड घटनास्थल से कुछ दूरी पर है।
झारखंड: कांग्रेस नेताओं ने की CM हेमंत सोरेन से मुलाकात, MLA की नाराजगी दूर करने की कोशिश, आश्वासन लेकर लौटे
बताया जाता है कि कुहूका प्राइमरी स्कूल के आसपास हो रहे इलिगल माइनिंग के कारण भू-धंसान हो रही है। कोलियरी नेशनलाइजेशन के पहले प्राइवेट कंपनी द्वारा वहां कोल माइनिंग किया गया था। अभी कोयला तस्करों द्वारा इलिगल माइनिंग कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही निरसा पुलिस एवं इसीएल मैनेजमेंट द्वारा एमपीएल के फ्लाई ऐश से इलिगल माइनिंग एरिया में समतलीकरण कराया गया था। इसके बाद से फिर कोल तस्कर इलिगल माइंस खोल कोल माइनिंग करवा रहे हैं।
एरिया में लगतार हो रहे भू-धंसान के का्रण ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीसी व पुलिस अफसरों को दिया है। इलिगल माइनिंग को कोयले को के आसपास के चिह्नित भट्ठों के अलावा नदी घाट भेजा जा रहा है।