धनबाद: पंचेत महिला के घर में ताड़ी पीने पहुंचे युवक का मर्डर, बवाल, ओपी प्रभारी पर हमला
पंचेत ओपी एरिया के लुचीबाद बेलडंगाल में आदिवासी महिला के घर ताड़ी पीने के दौरान विवाद में जेएमएम समर्थक अब्दुल अंसारी का मर्डर कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन बारी व एएसआइ एतवा ख़ैश पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मर्डर के आरोपी सुनील मरांडी और शिवा सोरेन को अरेस्ट कर लिया है।
- दोनों पक्ष झामुमो समर्थक, इलाके में टेंशन
धनबाद। पंचेत ओपी एरिया के लुचीबाद बेलडंगाल में आदिवासी महिला के घर ताड़ी पीने के दौरान विवाद में जेएमएम समर्थक अब्दुल अंसारी का मर्डर कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन बारी व एएसआइ एतवा ख़ैश पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मर्डर के आरोपी सुनील मरांडी और शिवा सोरेन को अरेस्ट कर लिया है।
क्या है मामला
अब्दुल अंसारी एक दिन पहले ही विशाखापट्टनम से घर आया था। वह विशाखापट्टनम जाने से पहले अनिता के घर ताड़ी पीने जाया करता था। आने के बाद रविवार को बेलडंगाल में जाकर ताड़ी पीकर लौट आया। वह सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे फिर ताड़ी पीने पहुंचा। वहां पहले से सुनील मरांडी और शिवा सोरेन ताड़ी पीने पहुंचे थे। अब्दुल और उन दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों युवकों ने अब्दुल को डंडा व पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से जाने ले ली। महिला अनिता सोरेन ने बताया कि अब्दुल ताड़ी पीने की बात कह कर घर में आया और बागान की ओर चला गया। इसी बीच दो युवकों से अब्दुल की मारपीट होने लगी। उन लोगों ने अब्दुल को पत्थर व डंडा से मार दिया। उसने भागने की भी कोशिश की। लेकिन बाहर आकर गिर पड़ा।
पंचेत पुलिस ने जान बचाने के लिए कालूबथान ओपी में ली शरण
घटना की सूचना पाकर पंचेत ओपी पुलिस मौके पर पहुंच दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस बॉडी और दोनों आरोपितों को लेकर पंचेत ओपी जाने लगी। आ्क्रोशित लोगों ने पंचेत ओपी की पुलिस का पीछा कर दोनों आरोपितों को हवाले करने की मांग कर रहे थे। पुलिस खुद को बचाने के लिए कालूबथान ओपी में पहुंचकर शरण की। आक्रोशित लोगों ने कालूबथान ओपी का घेराव किया। पुलिस को समझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद बॉडी को पंचेत ओपी ले जाया गया।बाद में बांदा गांव से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पंचेत ओपी पहुंच हंगामा किया। पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन बारी व एएसआइ एतवा ख़ैश पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उनपर हमला बोला दिया। इस कारण दोनों को भागना पड़ा। एसडीपीओ विजय कुशवाहा, इंस्पेक्टर योगेंद्र राम पासवान, चिरकुंडा और कुमारधुबी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के आग्रह पर बॉडी को कालूबथान से पंचेत लाया गया।
ऐसे पकड़ में आये दोनों आरोपी
ताड़ी टांगने वाले रॉड से मारकर अब्दुल की मर्डर की गई है। चोट लगने के बाद अब्दुल गिर पड़ा और ज्यादा खून निकलने से उसकी हो गई। दोनों आरोपी सुनील मरांडी और शिवा सोरेन बाइक से भागने लगे तो ताड़ी पिलाने वाली महिला अनिता सोरेन ने धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों को अरेस्ट कर लिया।