Dhanbad News:एम्बुलेंस में मिली शराब की बोतलें,शूटर भोला साव गया जेल,रिटायर जीएम पर कंपलेन, रागिनी ने की मदद, राइजिंग चैरिटेबल

एएसपी मनोज स्वर्गियार ने मंगलवार जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के के समीप शराब लदी मारुति इको एंबुलेंस पकड़ा है। बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर के जमीन कारोबारी सरफूल हसन उर्फ लाला खान की मर्डर करने वाला शूटर राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला को जेल भेज दिया। बीसीसीएल के रिटायर जीएम गोपाल दास निगम पर 43 लाख रुपये की पाइप चोरी का आरोप लगा है। रागिनी सिंह की मदद से पीएमसीएच में नेहा कुमारी को एडमिट कराया गया है। राइजिंग डेली किचन के 13वां दिन 611 लोगों ने भोजन किया।

Dhanbad News:एम्बुलेंस में मिली शराब की बोतलें,शूटर भोला साव गया जेल,रिटायर जीएम पर कंपलेन, रागिनी ने की मदद, राइजिंग चैरिटेबल

धनबाद। एएसपी मनोज स्वर्गियार ने मंगलवार जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के के समीप शराब लदी मारुति इको एंबुलेंस पकड़ा है। बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर के जमीन कारोबारी सरफूल हसन उर्फ लाला खान की मर्डर करने वाला शूटर राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला को जेल भेज दिया। बीसीसीएल के रिटायर जीएम गोपाल दास निगम पर 43 लाख रुपये की पाइप चोरी का आरोप लगा है। रागिनी सिंह की मदद से पीएमसीएच में नेहा कुमारी को एडमिट कराया गया है। राइजिंग डेली किचन के 13वां दिन 611 लोगों ने भोजन किया।

एम्बुलेंस में पेसेंट के जगह शराब ढुलाई, ASP ने खदेड़ कर पकड़ा

कोयला राजधानी धनबाद में एंबुलेंस से भी शराब की तस्करी की जा रही है। एएसपी मनोज स्वर्गियार ने मंगलवार जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के के समीप शराब लदी मारुति इको एंबुलेंस (JH10Y 8641) को पकड़ा है। बताया जाता है कि एंबुलेंस स्पीड से पुलिस लाइन की ओर से सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी।

एएसपी मनोज स्वर्गियार को हाइ स्पीड से जा रही एम्बुलेंस पर संदेह हुआ। एएसपी ने अपनी टीम के साथ को पीछा एंबुलेंस को रोकवाया। एंबुलेंस की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब की बोतलें लदी मिली। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया। एएसपी ने सरायढेला पुलिस को बुलाकर शराब लदी एंबुलेंस व दोनों को लोगों को सौंप दिया। 

लाला खान मर्डर केस का शूटर भोला साव गया जेल, पुलिस पूछताछ में उगला राज

बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर के जमीन कारोबारी सरफूल हसन उर्फ लाला खान की मर्डर में आरोपी शूटर राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। सीजेएम अर्जुन साव की कोर्ट ने भोला को 14 दिनों के ज्यूडिशिलय कस्टडी में धनबाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने भोला को सोमवार को रांची से कांके रोड से अरेस्ट किया था। पुलिस रिकार्ड में भोला को झरिया के गिरफ्तारी दिखायी गयी है। मर्डर केस के दूसरे शूटर आशीष रंजन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपी पूनम पासवान, राजू झाड़ी, डब्लू अंसारी, मसिर सिद्दकी उर्फ मुन्ना उर्फ भास्कर को जेल भेज चुकी है। लाला खान की 12 मई को वासेपुर में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। 

पूछताछ में बताया किसके कहने पर मारी गोली
पुलिस पूछताछ में भोला ने खुलासा किया है कि वह लाला को किसने कहने पर मर्डर किया है। कब व कैसे प्लान बना था। पैसा किसने दिये थे। लाला की मर्डर क्यों की गयी आदि जानकारी उसने पुलिस को दी है। भोला ने पुलिस को बताया है कि अमर रवानी व पूनम पासवान के कहने पर वह लाल खान की मर्डर के लिए वह तैयार हु्आ। राजकुमार, अमर रवानी तथा पूनम पासवान से पुरानी दोस्ती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एकड़ा बस्ती से मंटू महतो के आवास के पास से आइटेन कार जब्त की है। जब्त कार को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
भोला के पास से बरामद बाइक किसकी
पुलिस ने भोला के पास से बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर बाइक भी बरामद की है। पुलिस बाइक के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर इस केस के मुख्य आरोपी मिस्टर खान के भांजा दानिश के होने का दावा कर रही है। मिस्टर खान व दानिश अभी फरार है राजकुमार से सिटी एसपी, एसएसपी मनोज स्वर्गीयार ने भी घंटों पूछताछ की है। 
वासेपुर में 12 मई को मारी गई थी गोली

पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। गिरफ्तार राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला को मंगलवार को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी। मालूम हो कि लाला खान हत्याकांड में पुलिस ने पूनम पासवान, राजू झाड़ी, डब्लू अंसारी, मसिर सिद्दकी उर्फ मुन्ना उर्फ माष्कर को गिरफ्तार पूर्व ही न्यायिक हिरासत में जेल चुकी है। वहीं इस कांड में अभी मिस्टर खान, उसके भाई गुड्डु खान तथा भांजा दानिश के अलावा आशीष रंजन को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 12 मई को वासेपुर के जफ्फार मस्जिद के पास लाला खान की हत्या हुई थी। 
रिटायर जीएम जीडी निगम पर 43 लाख रुपये के पाइप चोरी का आरोप
बीसीसीएल के रिटायर जीएम गोपाल दास निगम पर 43 लाख रुपये की पाइप चोरी का आरोप लगा है। लोदना जीएम रहे निगम सोमवार को ही रिटायर हुए हैं। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के लोदना एरिया सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए बीसीलीएल के सीवीओ से कंपलेन किया है। एनटीएसपी जीनागोरा के पीओ पंकज कुमार व मैनेजर डीके माजी पर भी आरोप है। उन्होंने कहा है कि BCCL लोदना एरिया में छह इंच के 32 पाइप माइंस से पानी निकासी के लिए लगाये गये थे। यह पाइप चोरी हो गए। मार्च महीने में एनटीएसटी के पीओ पंकज कुमार ने अलकडीहा ओपी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक छानबीन ही कर रही है। यह मामला मिलीभगत का है। इसमें पीओ पंकज कुमार व मैनेजर डीके माजी भी शामिल हैं। पाइप की कीमत ₹135000 है। यह सभी पाइप आपस में जुड़े हुए थे और कार्यरत थे। BCCL के CMD व डीपी समेत अन्य अफसरों से भी कंपलेन की गयी है। 
रागिनी सिंह की मदद से पीएमसीएच में एडमिट हुई नेहा कुमारी

बेलगढ़िया निवासी नेहा कुमारी का कुछ दिन पूर्व पैर फिसल जाने के कारण दोनों पैर टूट गयी है। एसएनएमएमसीएच में एडमिट नेहा को  रांची रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उचित इलाज नहीं मिलने पर परिजन हताश होकर सिंह मेंशन समर्थक उपेंद्र सिंह से संपर्क किया। उपेंद्र ने बीजेपी लीडर रागिनी सिंह को पेसेंट की परेशानी बताई।  रागिनी ने डॉक्टर से बात कर नेहा कुमारी को एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया। पेसेंट परिजन इलाज से संतुष्ट हैं।

राइजिंग डेली किचन के 13वां दिन 611 लोगों ने किया भोजन 

राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित *"राइजिंग डेली किचन"* 20 मई से जारी है। आज तेरहवां दिन दोपहर 12 बजे से 2:00 तक लगभग*611* जरूरतमंदों ने *"प्रभु प्रसाद"* लिया।

आज का भोजन में "पुड़ी,आलू-पटल की सब्जी,बुंदिया एवं अंचार" खिलाया गया। जीटा के पदाधिकारी अमितेश सहाय, राजीव शर्मा एवं नंदलाल अग्रवाल ने अपने हांथों से फ़ूड पैकेट जरूरतमंदों को वितरण किया। राइजिंग सोसाइटी की ओर से अशोक पाल ने अमितेश सहाय को, मनोरंजन सिंह ने राजीव कुमार शर्मा को तथा संजय कुमार ने नंद लाल अग्रवाल को शॉल देकर सम्मानित किया।कल *प्रभु प्रसाद* में *वेज फ्राइड राइस ,आलू ग्रेवी एवं बुंदिया रहेगा।* ज्ञात हो कि राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी,निशुल्क भोजन का अपने "फीड फ़ॉर लाइफ"कार्यक्रम को पिछले नौ वर्षों से चला रही है।