Dhanbad News:सूदखोरों ने हड़प लिये आठ लाख, 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह,सिटी सेंटर धरना, पुलिस पेट्रोलिंग धक्का मारा

बीसीसीएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा प्रोजेक्ट के पूर्व पंप खलासी रामाशंकर पासी की पत्नी फोटो देवी ने आठ लाख रुपये ग्रेच्युटी राशि को सूदखोरों द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है। गोविंदपुर टुंडी रोड में बरियो के पास ओवरस्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया।सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन ने कंबाइंड बिल्डिंग चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। लोयाबाद में हाइवा में सवार क्रिमिनलों ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के धक्का मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।

धनबाद। बीसीसीएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा प्रोजेक्ट के पूर्व पंप खलासी रामाशंकर पासी की पत्नी फोटो देवी ने आठ लाख रुपये ग्रेच्युटी राशि को सूदखोरों द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है। गोविंदपुर टुंडी रोड में बरियो के पास ओवरस्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया।सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन ने कंबाइंड बिल्डिंग चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। लोयाबाद में हाइवा में सवार क्रिमिनलों ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के धक्का मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।

सूदखोरों ने ग्रेच्युटी की आठ लाख रुपये हड़प लिया
बीसीसीएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा प्रोजेक्ट के एक्स पंप खलासी रामाशंकर पासी की पत्नी फोटो देवी ने फाइनेंस मैनेजर पर पति की ग्रेच्युटी राशि को साजिश के तहत बैंक के बंद अकाउंट में भेजकर जानबूझकर सूदखोरों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।महिला ने जीएम को कंपलेन लेटर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने कहा कि उनके पति रामाशंकर की मौत वर्ष 2018 की 24 नवंबर को हो गई थी। जीवित रहते पति से क्षेत्र के कुछ सूदखोरों और बैंक के दलालों ने लोन दिलाने के नाम पर उनसे कागजात पर साइन करवाये थे। इनलोगों ने साइन किया हुआ कुछ चेक भी रख लिया था।पति की मौत के बाद उनके ग्रेच्युटी व सारी राशि को हड़पने के लिए ये सभी साजिश रचने लगे। सूदखोर और दलाल रामाशंकर की ओर से लाखों रुपये लोन लेने की बात कह फर्जी बिल बनाकर वसूली के लिए दबाव बनाने लगे। उन्होंने एरिया फाइनेंस मैनेजर से पति के बकाया रुपये मेरे ओर से नामित बैंक अकाउंट में भेजने का आग्रह किया, ताकि राशि को सूदखोर हड़प ना सके। फाइनेंस मैनेजर द्वारा से पति के पीएफ व पेंशन मेरे नामित बैंक अकाउंट में भेजा गया। इसके बाद फाइनेंस मैनेजर ने पति के फर्जी हस्ताक्षर वाले चेक के बैंक अकाउंट में साजिश के तहत ग्रेच्युटी के आठ लाख एक हजार 379 रुपये बैंक में भेज दिए। सूदखोरों और दलालों ने फर्जी चेक के जरिए ग्रेच्युटी की सारी राशि की निकासी कर ली। महिला ने विजिलेंस में भी कंपलेन की है। फाइनेंस मैनेजर ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोप को निराधार बताया है।
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह:ओवर स्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध चला अभियान

डीएसपी ट्रैफिक सह नोडल अफसर (सड़क सुरक्षा, धनबाद) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर टुंडी रोड में बरियो के पास ओवरस्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया।अभियान में 150 से अधिक वाहनों की गति मापी गई। 44 वाहनों को सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा और लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी पाया गया। सभी के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई। साथ ही तेज गति से चल रहे भारी वाहन और लापरवाही से लोहे के सरिये लदे मालवाहक, तीन पहिये और चार पहिये वाहन को जब्त कर एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई।अभियान में सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक एएसआई अशोक कुमार यादव, एएसआई  एस.एस सोलंकी और परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) टीम के सदस्य शामिल थे।
सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन का धरना

सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन ने कंबाइंड बिल्डिंग चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने बताया कि सिटी सेंटर मार्केटिंग कंपलेक्स के बाहर प्रशासन की मिलीभगत से ठेला-खोमचा खड़ा किया जाता है। इससे कॉन्प्लेक्स में कस्टसर्म का प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क किनारे और मार्केट कंपलेक्स के बाहर में अनाधिकृत तौर पर ठेला लगाने वाले को कहीं अन्यत्र ले जाएं। जिससे कि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा नगर निगम के कार्यपालक अभियंता धरना स्थल पर व्यवसायियों से बातचीत कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर के बाहर नगर निगम वाहन पड़ाव आवंटित कर रखा है। जगह अवैध वाहन पड़ाव में स्थान को तब्दील हो चुके हैं। ऐसे में सड़क जाम की समस्या से लोगों को रोजाना दो चार होना पड़ता है। इसके खिलाफ पूर्व में निगम के आयुक्त ने कार्रवाई की थी। लोगों का कहना है कि उक्त मार्केटिंग कंपलेक्स में रेजिडेंशियल पार्किंग है, लेकिन मार्केटिंग कंपलेक्स वालों के लिए पार्किंग नहीं है। इस कारण वे लोग भी सड़क पर ही अपने गाड़ियों को पार्क करते हैं।
पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को धक्का मारा, एएसआई, ड्राइवर समेत चार जख्मी 

लोयाबाद में हाइवा में सवार क्रिमिनलों ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के धक्का मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। हाइवा के धक्के से गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी व सीआईएसएफ जवान बाल-बाल गये। लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी में सवार लोयाबाद पुलिस स्टेशन के एएसआई केपी यादव, ड्राइवर और दो पुलिस जवान घायल हो गये हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि हाइवा में सवार क्रिमिनल कोयला लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस द्वारा हाइवा का पीछा करने पर उनकी गाड़ी को धक्का मार दिया गया। बताया जाता है कि एकड़ा में एक खाली हाइवा के पास कुछ लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। एएसआइ केपी यादव ने पेट्रोलिंग गाड़ी रोककर उनलोगों से पूछताछ के लिए नीचे उतरे।  पूछताछ के दौरान ही धक्का देकर क्रिमिनल हाइवा लेकर भागने  लगे। पुलिस गाड़ी भी हाइवा का पीछा किया गया। हाइवा ने पेट्रोलिंग गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया।