धनबाद: बाघमारा एरिया में बम-गोली चलानेवालों को जलेश्वर का संरक्षण: ढुल्लू महतो
बीजेपी के एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि गोली और बमों के धमाके से बाघमारा इलाका अशांत हो चुका है। आये दिन इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में घटित हो रही है। इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी और गुंडा तत्वों को एक्स एमएलए जलेश्वर महतो का संरक्षण प्राप्त है।
धनबाद। बीजेपी के एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि गोली और बमों के धमाके से बाघमारा इलाका अशांत हो चुका है। आये दिन इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में घटित हो रही है। इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी और गुंडा तत्वों को एक्स एमएलए जलेश्वर महतो का संरक्षण प्राप्त है। ढुल्लू गुरुवार को कतरास बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब अपराधी व गुंडा तत्वों को गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर भेजे वरना 24 दिसंबर को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाई रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देने को विवश होंगे। इस धरना में जिले के हजारों लोग शामिल होंगे। ढुल्लू ने कहा कि गलत काम करनेवाले या करवानेवाले खिलाफ आंदोलन में गतिरोध हुआ तो इसके लिए जिला प्रशासन व सरकार होगी।
बाघमारा एमएलए ने कहा कि लुतीपहाड़ी, जमुनियां, नदखरकी, रानीबाजार, निचितपुर, बांसजोड़ा, जोगता सहित कई जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं हुईं है। पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी। जलेश्वर महतो के संरक्षण के चलते क्रिमिनलों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। क्रिमिनल बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा कि क्राइम की इतनी घटनाओं के बावजूद जलेश्वर या विजय कुमार झा ने कभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने यह सवाल किया कि क्यों नहीं दोनों लोग दोषियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग कर रहे हैं?
मौके परर प्रभात मिश्र, मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, पप्पू सिंह, राकेश सिंह, जिला मंत्री महेश पासवान, कंचन चौरसिया, बमबम शर्मा, प्रकाश राम गुप्ता, मुकेश झा, सूर्यदेव मिश्र, मनोज लाल, रघुनाथ हजारी, श्यामकिशोर कल्लू, शिवजी सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।