Dhanbad news: भरत शर्मा के आवास की कुर्की, डायमंड क्रॉसिंग से अतिक्रमण हटा, जिला कांग्रेस का पुनर्गठन होगा, ECL स्टाफ से छिनतई
इनकम टैक्स के केस में फरार चल रहे भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के चिरकुंडा तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पर कुर्की की गयी।भूली मोड़ से डायमंड क्रॉसिग होकर स्टेशन तक नयी रोड बनेगी। धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार को जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नियमित बैठक में संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा हुई।कुमारधुबी हनुमान मंदिर के पास दुकान से फल खरीदने गये मोहलबना कालीमाटी निवासी भागीरथ राय का 50 हजार रुपयों से भरा बैग उच्चक्के लेकर भाग निकले।
धनबाद। इनकम टैक्स के केस में फरार चल रहे भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के चिरकुंडा तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पर कुर्की की गयी।भूली मोड़ से डायमंड क्रॉसिग होकर स्टेशन तक नयी रोड बनेगी। धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार को जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नियमित बैठक में संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा हुई।कुमारधुबी हनुमान मंदिर के पास दुकान से फल खरीदने गये मोहलबना कालीमाटी निवासी भागीरथ राय का 50 हजार रुपयों से भरा बैग उच्चक्के लेकर भाग निकले।
भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के आवास की कुर्की
इ्नकम टैक्स के केस में फरार चल रहे भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के चिरकुंडा तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पर कुर्की की गयी। पुलिस वाहन में लादकर गायक के घर में पड़े सारे समानों को जब्त कर ले गई। मजिस्ट्रेट सह ग्यारहकुंड प्रखंड के बीडीओ विजेंद्र सिंह ने की मौजूदगी में कुर्की कार्रवाई की गयी। इनकम टैक्स के एक पुराने में मामले में भरत शर्मा फरार चल रहे हैं। कोर्ट से कुर्की वांरट निकाला था। कोर्ट के आदेश पर भरत शर्मा के आवास पर कुर्की की गई है।
वासेपुर-भूली मोड़ से डायमंड क्रॉसिग होकर स्टेशन तक बनेगी नई रोड, अतिक्रमण हटाया गया
भूली मोड़ से डायमंड क्रॉसिग होकर स्टेशन तक नयी रोड बनेगी। नई सड़क का विकल्प देने के लिए रेलवे ने डायमंड क्रॉसिग रेलवे कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाना शुरू किया है। इंजीनियरिग डिपार्टमेंट की टीम और आरपीएफ के डायमंड क्रॉसिग रेलवे कॉलोनी पहुंचने पर वहां रहने वाले सैकड़ों लोग जमा होकर हंगामा शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की कोशिश की गयी। हंगामे और विरोध के बीच बुलडोजर चला और कई झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। हंगामा बढ़ने की वजह से झुग्गियां तोड़ने के बाद रेलवे की टीम लौट गई। इससे पहले अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस दिया जा चुका है। तय समय के बाद रेलवे कार्रवाई शुरू करेगी। हंगामा के मद्देनजर रेलवे ने अवैध ढंग से कब्जा किये गये रेल आवासों को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और अतिरिक्त बल का मदद लेने का निर्णय लिया है।
वासेपुर व भूली के लोगों को स्टेशन पहुंचने का नया विकल्प
डीएवी स्कूल पुराना बाजार से होकर धनबाद स्टेशन के साउथ साइड तक रोड बन चुकी है। डायमंड क्रॉसिग और पुराना बाजार रेल फाटक के बीच डबल लेन सब-वे निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।सब-वे का निर्माण पूरा होते ही स्टेशन तक पहुंचने के लिए सीधी रोड मिल जायेगी। इसी रोड से भूली मोड़ से डायमंड क्रॉसिग रेलवे कॉलोनी को कनेक्ट कर दिया जायेगा। इससे छोटी-बड़ी गाड़ियां आसानी से स्टेशन तक पहुंच जाएंगी।
जनवरी में जिला कांग्रेस कमेटी की नई कमेटी का होगा गठन, युवाओं को मिलेगा मौका
धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार को जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नियमित बैठक में संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा हुई। ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस एवं जिला के सभी प्रखंड एवं नगर में संगठन को और अधिक क्रियाशील एवं मजबूत बनाया जायेगा। संगठन को सक्रिय और सशक्त बनाने के लिए खरमास 14 जनवरी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव से स्वीकृति लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी गठित की जायेगी। संगठन के प्रति लापरवाह एवं निष्क्रिय हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। निष्क्रिय लोगों की जगह पार्टी में समर्पित, ऊर्जावान नौजवानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को जगह मिलेगी। ऐसा होने से आने वाले नगर निगम एवं जिला परिषद्, पंचायत चुनाव में संगठन के अधिक से अधिक लोग जीतकर आयेगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोई भी पदाधिकारी संगठन से ऊपर नहीं हो सकता। पार्टी में रहकर कांग्रेस संगठन, कांग्रेस समर्थित गठबंधन की झारखंड गवर्नमेंट के मिनिस्ट,पार्टी एमएलए एवं कांग्रेसजनों के विरुद्ध मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी कर छवि धूमिल करनेवालों अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति, मदन महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, राशिद रजा अंसारी, मनोज सिंह, मंटू दास, मनोज यादव, राजू दास, भोलाराम, दिनेश सिंह, बबलू संजय महतो, हरेंद्र शाही, पप्पू कुमार तिवारी, रामजी भगत, मनोज हाड़ी, जयप्रकाश चौहान, अनु पासवान, रविरंजन सिंह, इकराम कुरैशी, अब्दुल रहीम आदि उपस्थित थे।
कुमारधुबी में ECL स्टाफ का 50 हजार रुपये उड़ाया
कुमारधुबी हनुमान मंदिर के पास दुकान से फल खरीदने गये मोहलबना कालीमाटी निवासी भागीरथ राय का 50 हजार रुपयों से भरा बैग उच्चक्के लेकर भाग निकले। मामले में कुमारधुबी ओपी में एफआइआर दर्ज कराई गयी है। भागीरथ राय एसबीआई कुमारधुबी से वेतन के पचास हजार रूपये निकाल कर जरूरी कागजात थैले में रखकर वह अपने मोपेड से कुमारधुबी बाजार सब्जी और फल खरीदने गये। मोपेड खड़ा करके वह फल खरीदने के आगे बढ़ा ही था कि उचक्के रुपये का थैला लेकर फरार हो गये।