पीपीपी मोड में गुड़्स शेड बनाकर धनबाद रेल डिवीजन ने देश को दिया मॉडल, सीनियर डीसीएम को मिला जीएम अवार्ड
माल लदान को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड पर बनने वाले गुड्स शेड निर्माण करने वाले देशभर के पहले रेल डिवीजन के रूप में धनबाद डिवीजन की पहचान बन गई है। गुड्स शेड निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय को जीएम ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने उन्हें 25 हजार का कैश पुरस्कार प्रदान किया।
- कोरोना काल में जान गंवाने वाले रेलकर्मियों की याद में कैलेंडर
- धनबाद रेल मंडल ने भुरकुंडा में कराया है पीपीपी मोड वाले गुड्स शेड का निर्माण
- माल लदान को बढ़ावा और लोकल लेवल पर कामगारों को मिलेगा रोजगार का विकल्प
धनबाद। माल लदान को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड पर बनने वाले गुड्स शेड निर्माण करने वाले देशभर के पहले रेल डिवीजन के रूप में धनबाद डिवीजन की पहचान बन गई है। गुड्स शेड निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय को जीएम ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने उन्हें 25 हजार का कैश पुरस्कार प्रदान किया।
आइआरटीएस एसोसिएशन ने भी धनबाद के सीनियर डीसीएम की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर किया है। भुरकुंडा में धनबाद रेल मंडल ने पीपीपी मोड वाले गुड्स शेड का निर्माण कराया है। इससे न सिर्फ माल लदान को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर कामगारों को रोजगार क विकल्प भी उपलब्ध होगा।
कोरोना काल में जान गंवाने वाले रेलकर्मियों का कैंलेडर जारी
कोरोना काल में जान गंवाने रेल कर्मचारियों की याद में कैलेंडर जारी किा गया। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंगग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रकाशित कैलेंडर को सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने विमोचन किया। मौके पर एसोसिएशन से जुड़े आसीफ वली,मुकेश कुमार,जेके गोस्वामी उपस्थित थे।