धनबाद: किसान आंदोलन के समर्थन में युवक कांग्रेस ने निकाला तिरंगा यात्रा
धनबाद जिला युवक कांग्रेस द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाला गया।
धनबाद। धनबाद जिला युवक कांग्रेस द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाला गया। धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह के नेतृत्व में झंडों और राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्ले कार्ड्स हाथों में लेकर तिरंगा यात्रा निकाला गया।
दिल्ली में शहीद हुए किसानों के लिए गांधी जी प्रतिमा के समीप मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। युवा कांग्रेस ने कहा कि जबतक हमारे अंनदाता को उनका हक तीनों काला कानून केन्द्र सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाता हम पुरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़े हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित AICC मेंबर संतोष सिंह, मदन महतो, कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिजित राज,प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम, धनबाद जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आमीर हाशमी, प्रदेश युवा सचिव कुमार गौरव,एहसान खान,योगेन्दर सिंह योगी, नवीन सिंह, राजेश्वर यादव, सीता राणा, मनोज सिंह, मनोज यादव, जितेश सिंह, अवधेश पासवान, संजय कुमार, डेविड सिंह, वासीम अकरम, विक्की कुमार, मनोहर महतो, विकास कुमार, मुकेश राणा, रामजी भगत, अशोक मोदक, सन्नी सिंह, कमल शर्मा, साबिर अली, सुमीत कुमार,राजु दास, बब्लु दास, दिनेश सिंह, बब्लु सिंह, राजु रंजन सिंह, हुमायु रजा,सूरज वर्मा, मृत्युंजय सिंह, मन्टु कुमार, गुलाम मुत्का, टिंकु अंसारी, शरीफ अंसारी, अरविंद कुमार सैनी, इम्तीयाज अंसारी, मजहर अंसारी, रवी शंकर सिंह, मदन मोदी, सुमीत ठाकुर, राकेश मिश्रा, राकेश सिंह, मनोवल हक, शोहेल खान, अफरोज कुर्सी, तनवीर अंसारी, शेरू खान, राजा पठान, मानीक बाउरी, मानीक कालिंदी, मंजीत महतो, यादी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।