धनबाद: पथ प्रमंडल के अफसरों के साथ ट्रैफिक डीएसपी ने किया बैठक
डीएसपी (ट्रैफिक) सह नोडल अफसर सड़क सुरक्षा, धनबाद राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल धनबाद के अफसरों के साथ रोड सेफ्टी को लेकर बैठक किया।
- किसान चौक के संयुक्त स्थल निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन सड़क सुरक्षा समिति को दिया जायेगा
धनबाद। डीएसपी (ट्रैफिक) सह नोडल अफसर सड़क सुरक्षा, धनबाद राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल धनबाद के अफसरों के साथ रोड सेफ्टी को लेकर बैठक किया। बैठक में अवर प्रमंडल पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, कनीय अभियंता अनिल कुमार एवं सड़क सुरक्षा सेल, डीआरएसआईयू टीम के पुष्कर कुमार भी उपस्थित हुए।
डीएसपी ट्रैफिक ने संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति के पिछली मासिक बैठक की कार्यवाही में पथ निर्माण विभाग के द्वारा अब तक कृत कार्रवाई पर चर्चा किया। पथ प्रमंडल धनबाद के अंतर्गत आने वाले सड़कों में सभी ब्लैकस्पोट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के पुनराविर्ती को रोकने के लिए लघुकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों पर गंभीरता से कार्य कार्य करने के लिये उपस्थित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
गया पुल अंडरपास की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए सड़कों में उत्पन्न बड़े बड़े गड्ढों की मरम्मती एवं दीर्घकालीन उपायों में देरी पर चिंता व्यक्त किया गया। ट्रैफिक डीएसपी को इस संबंध में शीघ्र कार्य शुरू होने का विश्वास दिलाया गया।किसान चौक के पास श्रमिक चौक - बरवाअड्डा जंक्शन के पास सड़क सतह को अभियांत्रिक दृष्टिकोण से ठीक करने तथा लिंक रोड में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता पर चर्चा किया गया।किसान चौक के पास ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने हेतु संयुक्त स्थल निरीक्षण के उपरांत तैयार प्रतिवेदन जिला सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष शीघ्र रखा जायेगा।