इंटरनेशनल फुटबॉलर संगीता कुमारी को झारखंड खेल विभाग ने दिया एक एक लाख रुपये

इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर बांसमुड़ी गांव निवासी संगीता कुमारी को झारखंड सरकार के खेल विभाग की ओर से एक लाख रुपये दिया जायेगा। विभाग की ओर से चेक जारी किया गया है। चेक जारी होने पर संगीता ने खुशी जाहिर की है। 

इंटरनेशनल फुटबॉलर संगीता कुमारी को झारखंड खेल विभाग ने दिया एक एक लाख रुपये
इंटरनेशनल फुटबॉलर संगीता कुमारी।

धनबाद। इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर बांसमुड़ी गांव निवासी संगीता कुमारी को झारखंड सरकार के खेल विभाग की ओर से एक लाख रुपये दिया जायेगा। विभाग की ओर से चेक जारी किया गया है। चेक जारी होने पर संगीता ने खुशी जाहिर की है। 

संगीता ने कहा कि प्रदेश सरकार उसे नौकरी दे ताकि उसके स्वजनों का ठीक से भरण पोषण हो सके और खेल आगे भी जारी रह सके। संगीता के घर की स्थिति दयनीय है। उसने पेट भरने के खातिर बकरी चराने व ईट भट्ठे में मजदूरी करने को विवश थी। झारखंड की इस आदिवासी बेटी ने 2018 में भूटान व थाइलैंड में हुई फुटबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। 
डीसी के निर्देश पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ केके सिंह दूसरे दिन रविवार को बांसमुड़ी स्थित उसके घर पहुंचे और उससे मिलकर उसके घर की स्थिति से अवगत हुए थे। आर्थिक सहयोग व खाद्य सामग्री भी दी गई थी। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने भी संगीता को आर्थिक सहयोग किया। बैंक ऑफ इंडिया भूली शाखा ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से 10 हजार रुपये का चेक देकर मदद की गई। इसके अलावा उसे कई संगठनों ने आर्थिक सहयोग किया है।