धनबाद:यूनियन क्लब की कार्यकारिणी भंग, एडहॉक कमेटी का गठन, अमितेश सहाय बने चेयरमैन
यूनियन क्लब की कमेटी भंग कर दी गई है। अगले तीन माह के लिए एडहॉक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी का चेयरमैन अमितेश सहाय को बनाया गया है।
धनबाद। यूनियन क्लब की कमेटी भंग कर दी गई है। अगले तीन माह के लिए एडहॉक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी का चेयरमैन अमितेश सहाय को बनाया गया है।
क्लब के तत्कालीन पदेन अध्यक्ष के दिशा-निर्देश के अनुसार शनिवार को क्लब कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा क्लब के सीनीयर मेंबर भी उपस्थित थे। वर्तमान कार्यकारिणी के दो वर्ष पूरे हो जाने के कारण क्लब संविधान अनुसार वर्तमान समिति अवैध थी। बैठक में तत्काल प्रभाव से कार्यकारिणी भंग करने का निर्णय लिया गया। छह मेंबर वाली एडहॉक कमेटी का गठन किया गया। फिलहाल यह कमेटी एसएसपी सह क्लब के पदेन अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में क्लब का कार्यभार संभालेगी।यथाशीघ्र नई समिति के गठन हेतु चुनाव करायेगी। निर्णय लिया गया कि वर्तमान समिति ने आज तक वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 का लेखा जोखा नहीं दिया है।अतः निवर्तमान समिति क्लब के सदस्यों के बीच क्लब की आम सभा मे दो साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।
तीन माह का होगा तीन एडहॉक कमेटी का कार्यकाल
एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने का होगा। इसका विशेष परिस्थिति में तीन महीने का एक्सटेंशन किया जा सकेगा। यह समिति जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा करेगी। इस कमेटी में क्लब के 4 पूर्व सचिव,दो कार्यकारी अध्यक्ष मेंबर बनाये गये हैं। अमितेश सहाय की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेंटी में अतुल डोकानिया (पूर्व सचिव), रितेश शर्मा (पूर्व सचिव), एवं डॉ यू एस प्रसाद (पूर्व सचिव), जे के नय्यर (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष) गगन दुधानी (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष) सदस्य बने हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की विशेष परिस्थिति को देखते हुए क्लब क्लब के सदस्यता शुल्क को को घटाकर 10 नये मेंबर हेतु सात लाख किया जाए। इस मौके पर सदस्यों ने अपने क्लब के दिवंगत सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए दो मिनट का मौन रखा।
बैठक में भंग हुई कमेटी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीके सिंह, सचिव रतनजीत सिंह डांग, उप सचिव अमित कुमार, राहुल नारंग, विनोद कक्कड़ एवं पुनीत तुलस्यान उपस्थित थे।