धनबाद व जामताड़ा पुलिस ने निरसा से छह साइबर क्रिमिनलों को दबोचा
जामताड़ा व धनबाद पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशएन निरसा रंगामाटी सरसा मोड़ से स्कार्पियो समेत छह साईबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।
- कोलकाता भागने की तैयारी में थे
- हजारों रुपये कैश, आधा दर्जन एटीएम कार्ड, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एंड्रॉयड मोबाइल जब्त
धनबाद। जामताड़ा व धनबाद पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशएन निरसा रंगामाटी सरसा मोड़ से स्कार्पियो समेत छह साईबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। जामताड़ा निवासी ये साइबर क्रिमिनल कोलकाता भागने की तैयारी में थे। दोनों जिले के पांच पुलिस स्टेशनों की पुलिस ने इन साइबर क्रिमिनलों के पास से हजारों रुपये कैश, आधा दर्जन एटीएम कार्ड, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एंड्रॉयड मोबाइल जब्त की है। जामताड़ा जिले के नारायण पुलिस सभी क्रिमिनलों को लेकर लौट गयी है।
पुलिस का कहना है कि साइबर क्रिमिनलों ने पकड़े जाने के भय से कई बैंकों के पासबुक, लैपटॉप एटीएम सहित अन्य सामग्री को रास्ते में ही कहीं फेंक दिया है। गैंग से जुड़े तीन क्रिमिनल भीड़ का फायदा उठाकर भागने निकले थे फिर दबोच लिये गये। पुलिस ने स्कार्पियो ड्राइवर जामताड़ा जिला का करमाटांड़ थानांतर्गत पार्थोल निवासी रमजान मियां के पुत्र मुस्तकीम अंसारी,करमाटांड़ भाड़टांड़ निवासी मुबारक अंसारी के पुत्र अब्दुल करीम अंसारी व करमाटांड़ बिराजपुर निवासी अलाउद्दीन अंसारी के पुत्र सलामत अंसारी, अख्तर अंसारी, उल्फत अंसारी व सनवर अंसारी को पकड़ा गया है।