Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का अनोखा प्रयास,वरियजनों के सम्मान में विशेष अभियान की शुरुआत
धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने समाज के वरियजनों को समर्पित एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल को बढ़ावा देना है।

धनबाद। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (21 अगस्त) के अवसर को यादगार बनाते हुए मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने आज से अगस्त माह के शेष 10 दिनों को समाज के वरियजनों को समर्पित करने का विशेष अभियान प्रारंभ किया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लॉरेंस विश्नोई व अमन साहू के करीबी सुनील मीणा को अजरबैजान से रांची लाया गया
अभियान के तहत शाखा सदस्य अपने परिवार एवं पड़ोस के वरिष्ठजनों से मिलकर उनके साथ समय बितायेंगे, आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा उनके फोटो और वीडियो साझा करेंगे। खास बात यह है कि बच्चों व युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी का आशीर्वाद लेकर उनकी स्मृतियां संजोएं।
प्राप्त तस्वीरें व वीडियो शाखा के मुखपत्र “युवा दर्पण” में प्रकाशित किये जायेंगे और प्रतिभागियों को E-Certificate प्रदान किया जायेगा। फोटो/वीडियो व्हाट्सएप नंबर 9608233839 पर भेजे जा सकते हैं। अभियान के संयोजक मयंक केजरीवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता की भावना को और अधिक गहरा करना है।