कांग्रेस के असंतुष्ट G-23 नेताओं की गोलबंदी तेज, सुझावों को लेकर सोनिया गांधी से मिलेंगे गुलाम नबी आजाद

श के पांच स्टेट में पराजय को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष बढञ रहा है। अअब नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पार्टी के असंतुष्ट G- 23 ग्रुप ने कांग्रेस में बड़े बदलाव के लिए अपनी गोलबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस कार्यसमिति में गांधी फैमिली के लीडरशीप के प्रति जताये गये भरोसे के विपरीत पार्टी के असंतुष्ट G- 23 के असंतुष्ट खेमे की अगुआई कर रहे गुलाम नबी आजाद के घर बुधवार रात बैठक कर गांधी फैमिली के नेतृत्व को चुनौती देने के अपने इरादों का संकेत दिया है। 

कांग्रेस के असंतुष्ट G-23 नेताओं की गोलबंदी तेज, सुझावों को लेकर सोनिया गांधी से मिलेंगे गुलाम नबी आजाद
  • असंतुष्ट खेमे के नेताओं की आजाद के घर हुई बैठक

नई दिल्ली। देश के पांच स्टेट में पराजय को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष बढञ रहा है। अअब नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पार्टी के असंतुष्ट G- 23 ग्रुप ने कांग्रेस में बड़े बदलाव के लिए अपनी गोलबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस कार्यसमिति में गांधी फैमिली के लीडरशीप के प्रति जताये गये भरोसे के विपरीत पार्टी के असंतुष्ट G- 23 के असंतुष्ट खेमे की अगुआई कर रहे गुलाम नबी आजाद के घर बुधवार रात बैठक कर गांधी फैमिली के नेतृत्व को चुनौती देने के अपने इरादों का संकेत दिया है। 

BJP उत्तर प्रदेश के नेताओं का दिल्ली में सेंट्रल लीडरशीप के साथ वार्ता, योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का स्वरूप तय

असंतुष्ट नेताओं की बढ़ी संख्या
असंतुष्ट खेमे के नेताओं की गुलाम नबी आजाद के घर हुई बैठक मेंएमपी शशि थरूर और मनीष तिवारी ही नहीं गांधी फैमिली के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाने वाले मणिशंकर अययर, अखिलेश प्रताप सिंह और पीजे कुरियन सरीखे नेता भी बुधवार को जी 23 की बैठक में शामिल हुए।गुलाम नबी आजाद के घर पांच घंटे तक चली बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि बीजेपी को 2024 में चुनौती देने के लिए एक मजबूत विकल्प की जरूरत है। कांग्रेस हाईकमान सामान्य विचारधारा वाले दलों से बात करे। लेटर पर गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और विवेक तन्खा समेत 18 असंतुष्ट नेताओं ने साइन किये हैं। गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा CWC मेंबर भी हैं।
वाघेला और अय्यर भी बैठक में हुए शामिल
गुलाम नबी आजाद के घर डिनर पार्टी में पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर और मणिशंकर अय्यर भी शामिल हुए। ये सभी पहली बार G-23 की बैठक में शामिल हुए हैं।, मीटिंग में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, अखिलेश प्रसाद सिंह, भूपिंदर सिंह हुड्डा और पृथ्वीराज चौहान, मणिशंकर अय्यर, पी.जे कुरियन, विवेक तन्खा और संदीप दीक्षित भी बैठक में शामिल हुए।
सोनिया से मुलाकात करेंगे आजाद
सोर्सेज का कहना है कि गुलाम नबी आजाद गुरुवार को कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल और प्रियंका के भी मौजूद रहेंगे। आजाद से हाईकमान G-23 पर फाइनल बातचीत कर सकते हैं।बताया जाता है कि सोनिया के साथ गुलाम नबी की बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर जी-23 नेताओं के असंतोष के बीच आजाद की गांधी परिवार से मुलाकात काफी अहमियत रखती है। माना जा रहा है कि आजाद जी-23 सदस्यों के अंतिम प्रोपोजल को पार्टी आलाकमान के सामने पेश करेंगे। जी23 के भविष्य का फैसला आजाद की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगा।

कार्यसमिति में बताई गई बदलाव की रूपरेखा पर अपना असंतोष

आजाद के घर शाम सात बजे शुरू हुई इस बैठक के बाद इसमें शामिल हुए नेताओं के लिए डिनर भी रखा गया था। सोर्सेज के अनुसार बैठक में इन नेताओं ने कार्यसमिति में बताई गई बदलाव की रूपरेखा पर अपना असंतोष जाहिर किया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को खानापूर्ति नहीं बनने देने की पैरोकारी की गई। इसका संकेत तो यही है कि असंतुष्ट खेमा शीर्ष संगठन के चुनाव में अपना दांव आजमाने के विकल्प के लिए कमर कस रहा है। डिनर पार्टी से निकलने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैं पहली बार नहीं आया हूं। ये कोई G-23 की नहीं, बल्कि फ्रेंड्ली मीटिंग थी।

बैठक से पहले शशि थरूर ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी गलतियों से सीखता आया हूं। इसलिए अब एक और गलती करना चाहता हूं। थरूर के इस बयान के सियासी गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं।यह बैठक पहले कपिल सिब्बल के घर होनी थी, लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ दिये गये उनके बयान के बाद लोकेशन बदली गई।कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को हुई बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व में फिर से आस्था जताते हुए पार्टी ने गांधी परिवार के नेतृत्व में ही मौजूदा संकट से उबरने का रास्ता निकालने का संदेश दिया था।