गुजरात: वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जायेगा, प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को वर्ल्ड के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने किया।सरदार पटेल मोटरा स्टेडियम का नाम अब देश के पीएम के नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। 

गुजरात: वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जायेगा, प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन
  • सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजिजू भी रहे मौजूद

अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को वर्ल्ड के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने किया।सरदार पटेल मोटरा स्टेडियम का नाम अब देश के पीएम के नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। 

प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह स्टेडियम पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना है। इसके बारे मंग उन्होंने गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहने के दौरान सोचा था। तब वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम ईको फ्रेंडली विकास का भी एक उदाहरण होगा। राष्ट्रपति ने एक स्पोर्ट्स एन्क्लेव की भी नींव रखी, जो देश के पहले होम मिनिस्टर सरदार पटेल के नाम पर होगा। इस स्पोर्ट्स एन्क्लेव में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत तमाम खेलों के लिए जगह होगी। 

प्रसिडेंट ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस एन्क्लेव से अहमदाबाद को दुनिया के खेल जगत में पहचान मिलेगी।यह वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा' इस स्टेडियम का उद्घाटन इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुआ है। दोनों टीमें इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने वाली हैं। खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए भी यह रोमांचक अनुभव होगा। मुझे भरोसा है कि इस इन्फ्रास्ट्रक्चर से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।प्रसिडेंट ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कस्बों से निकलें हैं और कठिन राह से गुजरते हुए आए हैं। ऐसे खिलाड़ियों को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रोत्साहन दिया है। इन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह औैर अक्षर पटेल भी हैं।
इंडिया के 'खेल शहर' के रूप में जाना जायेगा: अमित शाह


सेंट्रल होम मिनिस्टरअमित शाह ने ऐलान किया है कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जायेगा। इन तीनों स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में किसी भी इंटरनेशनल खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद अहमदाबाद को भारत के 'खेल शहर' के रूप में जाना जायेगा।शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि छह महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब Sports City के रूप में जाना जायेगा। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए ये सपना देखा था, जो अब पूरा है। उन्होंने कहा कि नये स्टेडियम को व्लर्ड के सबसे बड़े और सबसे अत्याधुनिक स्टेडियम के तौर पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ लंबे समय से काम कर रहा हूं। वे हमेशा से युवाओं को  खेल के प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत उन्होंने अपने इस विजन को गांव-गाव तक पहुंचाया है।


खेल मंत्री रीजिजू ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि हम बचपन में भारत में सबसे बड़े स्टेडियम का सपना देखते थे। अब बतौर खेलमंत्री इसे पूरा होते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से यहां प्रैक्टिस कर रहे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इस मैदान की जमकर तारीफ की है। मौके पर गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, और बीसीसीआई सचिव जय शाह गुजरात के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर नितिन पटेल समेत अन्य उपस्थित थे।