हैदराबाद में ऑनर किलिंग, मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित युवक का सरेआम मर्डर
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरूरनगर में मुस्लिम लड़की से शादी के बाद एक हिंदू दलित युवक की मर्डर कर दी गयी है। लड़की के भाई व जीजा ने सरेराह बी नागराजू (25) पीट-पीटकर मर्ड कर दिया। युवकी वहां मौजूद लोगों से अपने हसबैंड की जानहाथ-पांव जोड़ती रही, रोती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद को नहीं आया।
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरूरनगर में मुस्लिम लड़की से शादी के बाद एक हिंदू दलित युवक की मर्डर कर दी गयी है। लड़की के भाई व जीजा ने सरेराह बी नागराजू (25) पीट-पीटकर मर्ड कर दिया। युवकी वहां मौजूद लोगों से अपने हसबैंड की जानहाथ-पांव जोड़ती रही, रोती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद को नहीं आया।
साला व साढ़ू ने किया रॉड और चाकू से हमला
नागराजू अपनी पत्नी अश्नीन सुल्ताना के साथ बाइक से सरूरनगर की तरफ जा रहे थे। तभी तहसीलदार ऑफिस के पास दो लोगों ने बीच सड़क सबके सामने नागराजू पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ नागराजू ने मौके पर दम तोड़ दिया। नागराजू रंगारेड्डी जिले के मरपल्ली गांव का रहना वाला था,। सुल्ताना उसके पड़ोसी गांव घानापुर में रहती थी। दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सुल्ताना का परिवार नागराजू के खिलाफ था। नागराजू और सुल्ताना 31 जनवरी को भागकर लाल दरवाजा इलाके में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया।
लड़की के परिवार के सदस्यों की मरजी खिलाफ किया था शादी
बी नागराजू (25 एक प्राइवेट स्टाफ व सैयद अश्रीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी (23) रंगा रेड्डी जिले के मारपल्ली के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार बिलापुरम नागराजू और सैयद अश्रीन सुल्ताना कॉलेज में क्लासमेट थे। पिछले जनवरी में उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम पल्लवी रख लिया। दो अलग-अलग धर्मों के दंपति एक ही गांव के थे और एक साल से अधिक समय से प्यार में थे। जब उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को शादी करने की इच्छा के बारे में बताया, तो दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने उनके रिश्ते का विरोध किया।हालांकि, परिजनों के खिलाफ जाकर, उन्होंने 31 जनवरी, 2022 को लक्ष्मी नगर के आर्य समाज में शादी कर ली और किराये के घर में साथ रहने लगे।
मेरे हसबैंड को मेरी आंखों से सामने मार दिया
युवती ने बताया कि वे लोग सिग्नल पर खड़े थे। इसी दौरान उसके भाई समेत पांच लोग वहां आये। उन्होंने लोहे की रॉड से उसके हसबैंड नागराजू का पीटना शुरू कर दिया। वह चीखती रही और उन लोगों के हाथपांव जोड़ती रही कि उसे छोड़ दें लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। बेसुध महिला बार-बार अब यही कहती है, 'उन्होंने मेरे हसबैंड को मेरी आंखों से सामने मार दिया।' 'उन्होंने मेरी आंखों से सामने उन्हें मार डाला, मैं कुछ नहीं कर सकी।' महिला ने रोते हुए कहा, 'वहां सिग्नल पर बहुत सारे लोग थे, वे लोग उन्हें पीटते रहे, मैंने उनसे कहा कि मैं उसे छोड़ दूंगी..... जिससे आप कहेंगे मैं उससे शादी कर लूंगी लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। उन्होंने उसे इसलिए मार दिया क्योंकि मैंने उससे शादी की थी।'