दिल्ली में बाइक में साइड मिरर और कार में पीछे बैठे शख्स को भी  सीट बेल्ट जरुरी, नहीं तो कटेगा फाइन

देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक और ड्राइविंग के रूल्स  कड़े किये गये हैं। अब कार की पीछे वाली सीट पर बैठनेवलों को भी सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा। बाइक में साइड मिरर नहीं है तो भी इसको ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन माना जायेगा।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक और ड्राइविंग के रूल्स  कड़े किये गये हैं। अब कार की पीछे वाली सीट पर बैठनेवलों को भी सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा। बाइक में साइड मिरर नहीं है तो भी इसको ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन माना जायेगा। कार के पीछे बैठकर सीट बेल्ट नहीं लगाने व बाइक में सइड मिरर नहीं होने पर भारी फाइन लगेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि बाइक में साइड मिरर बहुत जरुरी होते हैं। ज्यादातर देखा गया है कि लोग इसको निकलवा देते हैं या फिर खराब हो जाने पर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। कार में पीछे की सीट पर बैठने वाला कभी बेल्ट नहीं लगाता है। इस कारण अगर कोई एक्सिडेंट होता है तो ड्राइवर और आगे की सीट में बैठा व्यक्ति तो बच जाता है मगर पीछे बैठे शख्स के ज्यादा चोटें आ जाती हैं। मौत तक हो सकती है।

अब कटेगा चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उक्त रूल का पालन कराने के लिए अभियान चलायेगी। लोगों को समझाने के साथ फाइन भी वसूलेगी। बताया जाता है कि कार में पिछली सीट बेल्ट न लगाने पर 1000 रुपये व टू व्हीलर में साइड मिरर न लगाने पर 500 रुपये का चालान काटा जायेगा।