India vs Pakistan, Asia Cup 2025:भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, सूर्या का विजयी छक्का, हाथ मिलाने से किया इंकार
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाकर छक्के से जीत दिलाई। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
दुबई। भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में टीम इंडिया ने 128 रनों का टारगेट सिर्फ 16वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। शिया कप में भारत की ये दूसरी जीत है और इसी के साथ उसने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें:सुशीला कार्की बनी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री ,"सत्ता नहीं, स्थिरता चाहिए, बताया छह महीने का मास्टर प्लान"
भारत की ठोस बैटिंग
128 रन के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। टीम ने जल्दी ही दो विकेट खो दिये। लेकिन अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार 31 रन बनाकर टीम को रफ्तार दी। इसके बाद कप्तान सुर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी संभालते हुए 47 रन बनाये। तिलक वर्मा (31*) और बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर बिना किसी परेशानी के लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए साइम अय्यूब सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। भारत का अगला मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को होगा।
पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और पाकिस्तान को नौ विकेट पर 127 रन ही बनाने दिये। साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) को छोड़ कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी के 16 गेंदों पर नाबाद 33 रनों के दम पर नौ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। भारत ने ये टारगेट 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।कुलदीप यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय बैटिंग
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्माऔर शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलायी। शुभमन गिल सात बडल में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्माने 13 बॉल में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाये। तिलक वर्मा ने 31 बॉल में 31 रन बनाये।। सूर्यकुमार और तिलक वर्मा (31 गेंद में 31 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े। कैप्टन सूर्यकुमार यादव 37 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरी में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी। शिवम दुब ने नाबाद 10 रन बनाया। सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने सभी तीन विकेट चटकाये।
भारतीय खिलाड़ियों का हाथ मिलाने से इंकार
मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया। यह वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप
इस जीत से भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है। अब टीम इंडिया का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए अब अगले राउंड में जगह बनाने के लिए UAE के खिलाफ आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा। ये भारत की दूसरी जीत है और पाकिस्तान की पहली हार है। भारत ने पहले मैच में यूएई को मात दी थी और पाकिस्तान ने ओमान को हराया था। भारत ने दूसरा जीत का सिलसिला जारी रखा है। अब तीसरे मैच में उसका सामना ओमान से होगा।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हुई थीं। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है। जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। विरोध के बीच टीम इंडिया मैदान पर उतरी और पाकिस्तानी को बुरी तरह से परास्त कर भारतीय फैंस को खुशी दी है।






