जामताड़ा: बराकर नदी के वीरगांव घाट पर जल्द होगा पुल का निर्माण: चंपई सोरेन
झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति चंपई सोरेन ने नाव हादसा में मरने वाले के परिजनों को मुआवजा भुगतान किया।
- बराकर नदी नौका हादसा के पीड़ित परिजनों को दिया गया मुआवजा
जामताड़ा। झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति चंपई सोरेन ने नाव हादसा में मरने वाले के परिजनों को मुआवजा भुगतान किया। मौके पर मिनिस्टर ने कहा कि पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग है। यह भीषण नौका हादसा बेहद मर्माहत करने वाला और दुखदायी है। जल्द ही वीरगांव के बराकर नदी घाट पर पुल का निर्माण शुरू किया जायेगा।
बिहार: खगड़यिा में मुखिया पति की दबंगई, डर विधवा महिला भाग गई दुबई, वहां से ही दर्ज करायी FIR
चंपई ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पुल निर्माण को लेकर बेहद गंभीर है। यह सरकार सिर्फ आश्वासन ही नहीं देती, बल्कि काम करके दिखाती है। इससे पहले उन्होंने निर्माणाधीन पुल का हवाई सर्वेक्षण किया। हेलीकाप्टर से पूरे पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया। श्री सोरेन ने कहा कि बहुत यह बड़ी और दुखद घटना हुई है। हम प्रतिदिन कहीं जाते हैं कहीं से आते हैं, कब कहां आंधी तूफान आ जाए यह कौन जानता है। इसलिए इस घटना को लेकर सरकार काफी गंभीर है। सीएम काफी चिंतित हैं।
मिनिस्टर ने कतहाा कि नाव दुर्घटना को लेकर सरकार कितनी गंभीर है, इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना किसी देरी किए विधानसभा सत्र को छोड़कर अनुग्रह अनुदान राशि देने के लिए वे लोग यहां आयेहैं। सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने निर्माणाधीन पुल के बारे में कहा कि सरकार प्रयासरत है । जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जायेगा।
जामताड़ा एमएलए डा इरफान अंसारी ने कहा कि दिल को दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर वे स्तब्ध हो गये थे। वे विधानसभा सत्र में भाग लेने जा ही रहे थे और रांची के रास्ते में थे। लेकिन जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की पूरी टीम ने जिस मुस्तैदी से राहत व बचाव कार्य किया, इसके लिए वे पूरी टीम को बधाई देते हैं। कहा इस राहत कार्य में कई स्थानीय युवक भी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान देते रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें चिह्नित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए।
कार्यक्रम में डीसी फ़ैज़ अहमद मुमताज, एसपी दीपक कुमार डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसी सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, डीटीओ अजय तिर्की, डीपीआरओ प्रधान मांझी, एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया व अन्य अफसर उपस्थित थे।