Jharkhand: लातेहार में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते ASI कोएसीबी की टीम ने दबोचा
पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने लातेहार जिले के बारियातू पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एएसआई धीरेंद्र कुमार सिंह (55) को रंगेहाथ दबोच लिया।
एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय पलामू ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है कि लातेहार के बारियातू पुलिस स्टेशन में अफीम रखने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वादी जय कुमार राणा के भतीजे संतोष राणा को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। कुछ दिनों के बाद एएशआइ धीरेंद्र कुमार द्वारा इसी कांड में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की मांग की जा रही थी। वादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन एएशआइ द्वारा बराबर पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
एसीबी की सत्यापन में सही पाया गया मामला
वादी ने एसीबी पलामू में एएसआइ के खिलाफ कंपलेन की। एसीबी के डीएसपी द्वारा इस मामले का सत्यापन किया गया। जांच में ये मामला सही पाया गया। इस मामले में एसीबी पलामू थाना कांड संख्या 06/2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 को दर्ज किया गया। एसीबी के पलामू छापामारी दल ने मजिसट्रेट एवं दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष ASI धीरेंद्र कुमार को 20 हजार रुपए बतौर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसआई धीरेंद्र कुमार बिहार के कैमूर जिले के हरिनाथपुर के अहिनौरा गांव का रहने वाला है.