झारखंड: बीजेपी ने बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कंपलेन
बीजेपी ने बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की है। बीजेपी डेलीगेशन ने मंगलवार को संयुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरालाल मंडल को ज्ञापन सौंपा है।
रांची। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि गवर्नमेंट अफसरों के माध्यम से उपचुनाव प्रभावित करना चाहती है। बीजेपी की ओर से झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कंपलेन की गयीहै। बीजेपी डेलीगेशन ने बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की है। बीजेपी डेलीगेशन ने मंगलवार को संयुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरालाल मंडल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा को चुनाव कार्य से दूर करने एवं ट्रांसफर करने की मांग की है।
ज्ञापन की एक प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को भी भेजा गया है। इस डेलीगेशन में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री नवीन जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, विधि विभाग के सुधीर श्रीवास्तव शामिल थें। प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि सतीश चंद्र झा डीएसपी हेडक्वार्टर बोकारो के पद पर पदस्थापित थे। लेकिन चुनाव के ठीक एक माह पूर्व डीएसपी हेडक्वार्टर बोकारो के पोस्ट से एसडीपीओ बेरमो पोस्ट पर पोस्टिंग करना, निश्चित रूप से कहीं ना कहीं शंका उत्पन्न करता है। साथ ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न भी उत्पन्न करता है।
उन्होंने कहा है कि बेरमो विधानसभा बोकारो जिला के अंतर्गत आता है और एक डीएसपी लेवल को एक ही जिले में दो अलग-अलग पोस्ट पर ट्रांसफर किया जाना है। वह भी चुनाव घोषणा के ठीक एक माह पूर्व। यह पूरी तरह से झारखंड सरकार द्वारा बेरमो उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया प्रयास है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए सतीश चंद्र झा को तत्काल चुनाव कार्य से दूर किया जाए, ताकि उपचुनाव शांति, भेदभाव रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।
उल्लेखनीय है कि श्री झा बतौर इंस्पेक्टर भी बोकारो जिले में रह चुके हैं। वह पड़ोसी जिला हजारीबाग व धनबाद जिले में रह चुके हैं। बताया जाता है कि बेरमो अनुमंडल में एक हाल के दिनों में पुलिस स्टेशन इंचार्ज की पोस्टिंग में भी पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। आधा दर्जन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर का बतौर ओसी ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है।इनमें एक-दो अफसर बोकारो प्रेम वाले हैं।