झारखंड: DSP से IPS में प्रोमोशन की बाधाएं दूर, जल्द ही UPSC को भेजी जायेगी लिस्ट

झारखंड पुलिस सर्विस के डीएसपी से आइपीएस में प्रमोशन की बाधाएं दूर कर ली गई हैं। अब शीघ्र ही प्रोमोशन को लेकर यूपीएससी को झारखंड से योग्य डीएसपी की लिस्ट भेजी जायेगी। ताकि प्रोमोशन के लिए उनका सलेक्शन हो सके। 

झारखंड: DSP से IPS में प्रोमोशन की बाधाएं दूर, जल्द ही UPSC को भेजी जायेगी लिस्ट
  • 2nd जेपीएससी वाले पांचों डीएसपी का नाम हटाकर लिस्ट भेजने पर बनी सहमति
  • सीबीआइ कर रही है द्वितीय जेपीएससी में नियुक्ति घोटाले की जांच
  • पांच डीएसपी की सेवा संपुष्टि नहीं होने से लटका था मामला 

रांची। झारखंड पुलिस सर्विस के डीएसपी से आइपीएस में प्रमोशन की बाधाएं दूर कर ली गई हैं। अब शीघ्र ही प्रोमोशन को लेकर यूपीएससी को झारखंड से योग्य डीएसपी की लिस्ट भेजी जायेगी। ताकि प्रोमोशन के लिए उनका सलेक्शन हो सके। 

बिहार: एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद कल दिल्ली से आयेंगे पटना, उपचुनाव में तेजस्वी को मिलेगा बड़ा साथ
झारखंड में डीएसपी से आइपीएस में प्रोमोशन का मामला वर्ष 2016 से लटका हुआ है। इसके पीछे यह तर्क दिया गया था, जो सेकेंड जेपीएससी एग्जाम में नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है। यही कारण है कि इस सेकेंड जेपीएससी के पांच डीएसपी की सेवा संपुष्टि नहीं हो पा रही है। उन पांच डीएसपी के चलते ही योग्य 42 डीएसपी की प्रोन्नति भी लटकी हुई थी। स्टेट गवर्नमेंट लेवल से इसकी रिव्यू कर निर्णय लिया गया कि जिन पांच डीएसपी के मामले की जांच चल रही है, उन्हें स्थगित रखते हुए शेष सभी योग्य डीएसपी की लिस्ट यूपीएससी को भेजी जायेगी, ताकि उन्हें प्रोमोशन का लाभ दिलाया जा सके। इनमें सेकेंड जेपीएससी के दो, थर्ड जेपीएससी के 38 व खेल कोटा से प्रोमोशन पाये  दो डीएसपी यानी कुल 42 डीएसपी आइपीएस में प्रोमोशन पाने के योग्य हैं।इन सभी का नाम  विचार के लिए यूपीएससी को भेजा जायेगा।

जिन पांच डीएसपी को रोका गया
डीएसपी विकास पांडेय, सादिक अनवर रिजवी, राधा प्रेम किशोर, मुकेश महतो व शिवेंद्र हैं  का नाम फिलहाल प्रोमोशन लिस्ट में रोका गया है। ये पांचों सेंकेंड जेपीएससी बैच के हैं। इन्हीं के बैच के दो डीएसपी विजय आशीष कुजूर व अरविंद सिंह आइपीएस संवर्ग के लिए योग्य हैं। इनके अलावा एशआइ से स्पोर्ट्स कोटा से डीएसपी में प्रोमोट सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का भी आइपीएस संवर्ग में प्रोमोशन का इंतजार कर रही हैं। इनके अलावा थर्ड जेपीएससी के 38 डीएसपी साढ़े ग्यारह साल की सेवा कर चुके हैं। 

डीएसपी से आइपीएस संवर्ग में प्रोमोशन  लिए डीएसपी संवर्ग में आठ साल की सेवा देना अनिवार्य

डीएसपी से आइपीएस संवर्ग में प्रोमोशन  लिए डीएसपी संवर्ग में आठ साल की सेवा देना अनिवार्य है। इस तरह ये डीएसपी एक जनवरी 2019 से ही आइपीएस संवर्ग के लिए योग्य बने बैठे हैं। झारखंड में राज्य पुलिस सर्विस से प्रमोशन पाये आइपीएस अफसरों का कुल 45 पद है। वर्ष 2016 के बाद अब तक किसी को आइपीएस में प्रोमोशन नहीं मिली। वर्ष 2017 से अब तक स्टेट पुलिस सर्विस से आइपीएस में प्रोमोशन वाये 25 अफसर रिटायर हो गये लेकिन उनके स्थान पर नये डीएसपी को अब तक आइपीएस में प्रोमोशन नहीं मिल सकी है।