झारखंड: स्टेट गवर्नमेंट के निर्णय से नाराज हैं कांग्रेस MLA, विधायक दल की बैठक में जतायी नाराजगी

झारखंड के कांग्रेस एमएलए स्टेट गवर्नमेंट के के हाल के कई निर्णयों से नाराज है। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर शुक्रवार को संपन्न हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में एमएलए ने हेमंत गवर्नमेंट द्वारा लिये गये कई निर्णयों पर सवाल उठाया। जल्द इसके समाधान की दिशा में पहल करने की मांग की।

झारखंड: स्टेट गवर्नमेंट के निर्णय से नाराज हैं कांग्रेस MLA, विधायक दल की बैठक में जतायी नाराजगी

रांची। झारखंड के कांग्रेस एमएलए स्टेट गवर्नमेंट के के हाल के कई निर्णयों से नाराज है। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर शुक्रवार को संपन्न हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में एमएलए ने हेमंत गवर्नमेंट द्वारा लिये गये कई निर्णयों पर सवाल उठाया। जल्द इसके समाधान की दिशा में पहल करने की मांग की।

झारखंड : 14 नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन को हरी झंडी, कैबिनेट की बैठक में 37 प्रोपोजल को मंजूरी 
विधायकों ने मुख्य रूप से नियुक्ति नियमावली को लेकर कई सवाल सवाल उठाये। खासकर नियुक्ति नियमावली में मगही, मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और अंगिका को नहीं रखे जाने पर सवाल खड़ा किया। मैट्रिक और इंटर झारखंड से पास करने की बाध्यता पर भी नाराजगी जताई। एमएलए का कहना था कि सरकार के इस निर्णय से युवाओं में आक्रोश है। हमलोगों को क्षेत्र में बहुत कुछ सुनना पड़ता है।विपक्ष इसको मुद्दा बनाए हुए है।
बैठक में ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण का भी मुद्दा उठा। एमएलए ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने पिछड़ी जाति को जनसंख्या के आधार पर 27 परसेंट आरक्षण देने का वादा किया था। इस मामले को कई बार विधानसभा में भी उठाया गया। अबतक कोई परिणाम नहीं निकला है।
अधिकांश एमएलए ने कहा कि अफसर जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते हैं। सरकार नियुक्ति वर्ष में अलग अलग विभाग के लिए नियुक्ति नियमावली बना रही है।नियमावली में बदलाव से पहले सरकार ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण की घोषणा करे। भाषाई विवाद और मैट्रिक और इंटर झारखंड से पास करने की बाध्यता को समाप्त करे। इन मुद्दों को लेकर सीएम के साथ कांग्रेस एमएलए की बैठक हो।
बैठक में तय हुआ कि आज कांग्रेस कोटे के सभी मिनिस्टर सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर एमएलए से मिलने का समय लेंगे। सीएम से समय मिल जाने पर शनिवार को ही कांग्रेस एमएलए की बैठक सीएम के साथ होगी।

मेनिफेस्टो का अभी तक पालन नहीं हुआ : आलमगीर
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक में एमएलए ने कई मुद्दों को उठाया है। कई मामलों पर सरकार काम कर रही है। काम हो भी रहा है।उन्होंने कहा कि एमएलए ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्या को भी रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमलोगों का जो मेनिफेस्टो था उसपर आज भी काम नहीं हुआ है। इसी बात को लेकर कांग्रेस एमएलए सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर बात रखेंगे।आलमगीर ने कहा कि उन्होंने सभी एमएलए को कहा है कि जो बातें बैठक में कही गयी है उसपर बहुत जल्द सीएम के साथ बैठक होगी।  सीएम से विधायकों से मिलने का समय लिया जायेगा। आलमगीर आलम ने कहा कि दो वर्ष तो कोरोना का काल रहा इसके बाद भी हर मोर्चे पर हेमंत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस विधायक सरकार से नाराज हैं।