झारखंड: कोडरमा डीसी एवं एसपी का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर क्रिमिनल मांग रहे हैं पैसे

साइबर क्रिमिनलों ने कोडरमा जिले के डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब का निजी फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। मैसेंजर के जरिए लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग कर रहे हैं।

झारखंड: कोडरमा डीसी एवं एसपी का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर क्रिमिनल मांग रहे हैं पैसे
  • कोडरमा डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा

कोडरमा।साइबर क्रिमिनलों ने कोडरमा जिले के डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब का निजी फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। मैसेंजर के जरिए लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग कर रहे हैं। कोडरमा डीसीरमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने खुद फेसबुक पोस्ट कर कहा है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दें और सतर्क रहें.लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

DC ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैं परेशानी में नहीं हूं, घर चलाने के लिए इतनी सैलरी है...

कोडरमा के डीसी रमेश घोलप ने अपने फेसबुक पोस्ट में फर्जी अकाउंट बनानेवालों पर कमेंट किया।  मैं परेशानी में नहीं हूं, घर चलाने के लिए इतनी सैलरी है कि किसी से पैसे मांगने की स्थिति में नहीं हूं....। हां, मैं इतना व्यस्त भी नहीं हूं कि मुसीबत होने पर भी मैं आपको फेसबुक पर कॉल नहीं करता...। मैसेंजर पर मैसेज करके हिंदी में बोलकर पैसे मांगता हूं। ऐसे लोग कहां से आ जाते हैं, मेरे फेसबुक अकाउंट का फर्जी अकाउंट और मैसेंजर पर एक ही प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो रखते हुए कहां हो...। एक छोटा सा काम है, कुछ पैसे चाहिए...। कोडरमा डीसी ने अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ इस तरह की टिप्पणी शनिवार को की है।

एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट में लिखा है कि नकली आइडी बनाकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनके फेसबुक फ्रैंड्स को उनके नाम से अनचाहे मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने भी ऐसे लोगों ने सावधान रहने की अपील की है।

अपने नाम का नकली फेसबुक अकाउंट से कोडरमा के डीसी व एसपी  परेशान रहे। दोनों अफसरों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने की चर्चा पूरे जिले में है।पुलिस की टेक्निकल सेल दोनों मामलों की जांच कर रही है। डीसी रमेश घोलप ने माना कि उनके नाम का नकली अकाउंट कुछ लोगों द्वारा बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगे जा रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी को कहा गया है।