धनबाद: बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के समीप बाइक चेकिग के दौरान पुलिस ने स्टूडेंट को पीटा
झरिया-धनबाद मेन रोड पर बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के समीप शनिवार को बाइक चेकिग के दौरान झरिया पुलिस व उनके प्राइवेट ड्राइवर ने भारत चौहान नामक स्टूडेंट की पिटाई कर दी। स्टूडेंट का कीमती मोबाइल को तोड़ दिया।
- विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, मची भगदड़
धनबाद। झरिया-धनबाद मेन रोड पर बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के समीप शनिवार को बाइक चेकिग के दौरान झरिया पुलिस व उनके प्राइवेट ड्राइवर ने भारत चौहान नामक स्टूडेंट की पिटाई कर दी। स्टूडेंट का कीमती मोबाइल को तोड़ दिया।
पुलिस व प्राइवेट ड्राइवर की करतूत से लोकल लोग भड़क गये। आक्रोशित लोगों ने वाहन चेकिग में शामिल एसआइ गोपाल कुमार व ड्राइवर को घेर लिया। मौके पर सीनीयर पुलिस अफसर को को बुलाने की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि जब बाइक के कागजात की कमी थी तो फाइन लगाते। बाइक चला रहे स्टूडेंट की पिटाई कर मोबाइल तोड़ना उचित नहीं है। पुलिस व पब्लिक के बीच तालमेल होना चाहिए।
लोगों की सलाह व आक्रोश पुलिस को नागवार गुजरी। एसआइ व पुलिसकर्मी भड़क गये. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस का कहना था कि हमें कानून का पाठ मत पढाओ। लाठी चार्ज होते ही में भगदड़ मच गई। भीड़ के तितर-बितर होते ही पुलिस स्टूडेंट की बाइक को लेकर थाना चली गई। पीड़ित स्टूडेंट भारत चौहान ने मामले की एएसपी से शिकायत की है।
मारपीट कर जमीन पर पटक दिया
बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के समीप झरिया पुलिस एसआइ गोपाल कुमार के नेतृत्व में बाइक चेकिग अभियान चला रही थी। सहाना पहाड़ी निवासी स्टूडेंट भारत चौहान अपनी बाइक से बैंक मोड़ की ओर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया। भारत से थाना के प्राइवेट ड्राइवर ने बाइक की चाबी छीनते हुए एक कांस्टेबल से बाइक को पुलिस स्टेशन भेज दिया। भारत का कहना था कि मेरे पास हेलमेट के अलावा सभी कागजात मौजूद हैं। फिर बाइक को पुलिस स्टेशन क्यों ले जाया गया। इसके बाद ड्राइवर भारत से गाली-गलौज करने लगा। भारत ने एसआइ से ड्राइवर की कंपलेन की तो वह भी आग बबूला हो गया। इसके बाद ड्राइवर व एसआइ ने स्टूडेंट की पिटाई कर मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटक दिया।