Jharkhand: ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल, रांची चैप्टर का चौथा रियूनियन आज
रांची में ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (ANAA-TG) रांची चैप्टर का चौथा रियूनियन 31 अगस्त 2025 को सेलर कनॉट रेस्टोरेंट में आयोजित होगा।

रांची। ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (ANAA-TG) के रांची चैप्टर द्वारा आयोजित चौथे रियूनियन का भव्य आयोजन रविवार, 31 अगस्त 2025 को अरगोड़ा स्थित सेलर कनॉट रेस्टोरेंट में किया जा रहा है। इस रियूनियन में एसोसिएशन के सदस्य एक बार फिर आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एकजुट होंगे।
यह भी पढ़ें:Surya Hansda Encounter Godda : बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप, पुलिस ने थर्ड डिग्री और इलेक्ट्रिक शॉक से की सूर्या हांसदा की मर्डर
ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए‑टीजी) के रांची चैप्टर द्वारा इन दिनों आयोजित चौथे रियूनियन में डी नोबिली स्कूल के छह प्रमुख शाखाओं—जैसे सिजुआ, डिगवाड़ीह, सीएमआरआई समेत अन्य के पूर्व छात्र शामिल होंगे। इसका उद्देश्य और महत्त्व- पूर्व छात्रों के बीच आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को पुनर्जीवित करना है। करियर, शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं समुदाय सेवा जैसे क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा। नेटवर्किंग का अवसर, जिससे व्यक्तिगत और सामूहिक विकास को बढ़ावा मिले।
मुख्य आयोजक एवं प्रतिनिधिमंडल
संस्थापक सदस्य: मयंक सिंह — जिन्होंने इस पहल को आरंभ से ही दिशा दी है।
समन्वय में सहयोगी प्रतिनिधि- बनाश्री श्रीवास्तव (सिजुआ शाखा), संजय तायल (डिगवाड़ीह शाखा) व पियूषिता मेहा (सीएमआरआई शाखा)। साथ ही अन्य शाखाओं के प्रतिनिधि, जिनके पंजीकरण अब तक सुनिश्चित हो।