झारखंड: गुमला CJM की कार्यशैली से हाई कोर्ट नाराज, कहा- न काबिलियत और न ही अनुभव
झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को गणेश लोहरा की बेल पिटीशन पर सुनवाई करते हुए गुमला की सीजेएम कुसुम कुमारी की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने उन्हें अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एके चौधरी की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सीजेएम कुसुम कुमारी के पास गबन का मामला लंबित है। इस मामले की त्वरित सुनवाई की जरूरत है।
- हाई कोर्ट ने कहा कि छह माह में करें मामले का निपटारा
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को गणेश लोहरा की बेल पिटीशन पर सुनवाई करते हुए गुमला की सीजेएम कुसुम कुमारी की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने उन्हें अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एके चौधरी की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सीजेएम कुसुम कुमारी के पास गबन का मामला लंबित है। इस मामले की त्वरित सुनवाई की जरूरत है।
झारखंड: विधानसभा घेराव मामले में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश सहित 22 के खिलाफ नेम्ड FIR
हाई कोर्ट के सामने जो रिकॉर्ड पेश किये गये हैं, उससे प्रतीत होता है कि इस मामले में अभी तक आरोप गठन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि सीजेएम अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं। मामले में आरोप गठन करने में देर कर रही हैं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से बच रही हैं। इससे लगता है कि न उनमें काबिलियत है, न अनुभव और न ही दक्षता है, जैसा कि एक सीजेएम के लिए होना चाहिए।
समस्तीपुर: JDU के एक्स एमएलए रामबालक सिंह आर्म्स एक्ट के केस में दोष करार, जेल भेजे गये
हाई कोर्ट ने इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए छह माह में मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। आदेश दिया है कि वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटें और झूठे एवं बचकाने बहाने न बनाते हुए उक्त वाद का जल्द से जल्द रोजाना सुनवाई करते हुए छह माह में निपटारा करें। एक बेल पिटीशन पर सुनवाई के दौरान भी उन्हें जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने के लिए कहा गया था। यदि उन्हें किसी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग की जरूरत है, तो वह इसके लिए प्रधान जिला जज से संपर्क कर सकती हैं। हाई कोर्ट ने प्रधान जिला जज को भी इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने आदेश की प्रति गुमला के प्रधान जिला जज को भी भेजने का आदेश दिया है।