झारखंड: मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर ने SI लालजी यादव सुसाइड मामले की हाइलेवल जांच की मांग

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पलामू सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड मामले की हाइलेवल जांच की मांग किया है। श्री ठाकुर से इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। मिनिस्टर ने सीएम को दिये गये  पत्र की प्रति चीफ सेकरेटरी व डीजीपी को भी भेजी है।

झारखंड: मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर ने SI लालजी यादव सुसाइड मामले की हाइलेवल जांच की मांग
  •  CM को लिखा लेटर

रांची। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पलामू सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड मामले की हाइलेवल जांच की मांग किया है। श्री ठाकुर से इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। मिनिस्टर ने सीएम को दिये गये पत्र की प्रति चीफ सेकरेटरी व डीजीपी को भी भेजी है।

 उत्तर प्रदेश: मिनिस्टर धर्म सिंह सैनी का भी इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में जायेंगे
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जिन परिस्थितियों में एसआअइ लालजी यादव ने सुसाइड की है, उसे लेकर पूरे पलामू प्रमंडल एवं राज्य के अन्य जगहों में भ्रम की स्थिति है। लोकल अखबारों, सोशल मीडिया, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सभी लोग अपने तरीके से इस पूरे घटनाक्रम का आकलन कर रही है।समाचार पत्रों में पूर्व में घटित पलामू जिलांतर्गत नावाबाजार थाना काण्ड संख्या-32/2021 को भी इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि इस मामले की वास्तविकता परखने को उच्च स्तरीय जांच हो।
लालजी के परिजनों को मिले न्याय
मिथिलेश ठाकुर ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि डीटीओ, पलामू के भूमिका की जांच जरूरी है। समाचार पत्रों, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों तथा आमजनों में भ्रम एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे दूर करना जरूरी है। इस पूरे प्रकरण का पटाक्षेप हो। इस घटनाक्रम से उपजे विवाद एवं भ्रम की स्थिति समाज में स्पष्ट हो, इसके लिए आवश्यक है कि लालजी यादव सुसाइड मामले के साथ-साथ पलामू जिलांतर्गत नावाबाजार थाना कां संख्या-32/2021 की भी हाइ लेवल जांच स्टेट गवर्नमेंट कराये। इससे सब इंस्पेक्टर लालजी के परिजनों को न्याय मिल सकेगा। जनता के सामने भी दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।