Jharkhand : भय का माहौल बनाने के लिए की गयी थी NTPC के DGM का मर्डर, पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट

झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव की मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। डीजीएम का मर्डर पिछले दिनों पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साव के करीबी ने करायी थी। कोयला कंपनी में भय का माहौलफैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मर्डर केस के मेन शूटर समेत चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया है।

Jharkhand : भय का माहौल बनाने के लिए की गयी थी NTPC के DGM का मर्डर, पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते डीआईजी संजीव कुमार

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव की मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। डीजीएम का मर्डर पिछले दिनों पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साव के करीबी ने करायी थी। कोयला कंपनी में भय का माहौलफैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मर्डर केस के मेन शूटर समेत चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar-Jharkhand : रामकृपाल कंस्ट्रक्शन से NHAI जीएम ले रहे घूस, CBI ने पकड़ा, एमडी समेत चार अरेस्ट

डीआईजी संजीव कुमार, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में गैर मर्डर केस का खुलासा किया। हालांकि मारे गये गैंगस्टर अमन साव के करीबी का नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है। विदित हो कि आठ मार्च को डीजीएम कुमार गौरव को केरेडारी के एनटीपीसी जाने
के दौरान क्रिमिनलों ने कटकमदाग के फतहा के पास गोली मारकर मर्डर कर दी थी।
मेन शूटर समेत चार क्रिमिनल अरेस्ट
डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि डीजीएम की मर्डर करनेवाले मेन शूटर समेत चार क्रिमिनलों को हजारीबाग पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। डीजीएम कुमार गौरव को गोली मारनेवाला, रेकी करने वाला, शूटर को बाइक से लेकर चलनेवाला और आर्म्स सप्लाई करनेवाले क्रिमिनलों को पुलिस ने पकड़ा है। क्रिमिनलों के पास से डीजीएम की मर्डर में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक, कैश समेत अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किये हैं।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में बड़कागांव पुलिस स्टेशन एरिया के लोहार मुहल्ला निवासी शूटर मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा क्षत्रि (पिता-परमेश्वर पासवान), केरेडारी पुलिस स्टेशन एरिया के जोरदाग माली टोला रैकी करनेवाला मनोज माली (पिता-कामेश्वर माली), बड़कागांव पुराना पानी नापोखुर्द के राहुल मुंडा उर्फ मिरिंडा (पिता-कोलेश्वर मुंडा) एंव चतरा के इटखोरी का आर्म्सर सप्लायर अजय यादव (पिता-टहल यादव) शामिल हैं.
जब्त किये गये सामान
पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से 7.65 बोर की एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक मैगजीन, बिना नंबर की एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, रेकी में इस्तेमाल काले रंग की एक पल्सर बाइक (जेएच 02बीपी-9888), हेलमेट, लाल रंग का जैकेट, टीशर्ट और जिंस और जूता समेत अन्य सामान जब्त किये हैं। 
सीसीटीवी और मोबाइल कोल डंप से हुई क्रिमिनलों की पहचान
डीआईजी ने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआईटी ने जांच को आगे बढ़ाया। इसके बाद हजारीबाग बड़कागांव रोड में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला। इसी क्रम में टेक्नीकल सेल से मोबाइल कॉल डंप का भी मिलान किया गया। इसके बाद पुलिस को क्रिमिनलों की पहचान मिली। इसके आधार पर एसआईटी ने क्रिमिनलों को पकडऩे के लिए रेड किया। गैंग में शामिल होने के बाद युवकों को रुपये दिये जाते थे।  पुलिस ने बताया कि मिंटू पासवान को शूटर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गयी थी।